Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी, फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें भाव

Gold -silver Price 9 April 2024 :  इस साल यानी 2024 में अबतक सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस साल सोने का दाम अबतक 7,700 रुपये चढ़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Silver Price Today : दिल्ली में सोने का भाव 620.00 रुपये (0.88%) महंगा होकर 71,380.00 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है
नई दिल्ली:

दुनिया भर में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ-साथ देश में भी सोने और चांदी की कीमत हर दिन नए रिकॉर्ड स्तर को छू रही है. आज यानी 9 अप्रैल को भी सोना-चांदी महंगा हुआ है.ऐसे में  सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

देश में आज सोने-चांदी की कीमतें (Gold Silver Price )

आज यानी 9 अप्रैल को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 230 रुपये यानी 0.32% बढ़कर 71,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) बढ़कर 65,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई .आज चांदी की कीमत  0.25% यानी 200 रुपये प्रतिकिलो की तेजी के साथ 81,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज सोने का भाव 620.00 रुपये (0.88%) महंगा होकर 71,380.00 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि चांदी की कीमत 700.00 रुपये (0.850%) बढ़कर 82,590.00 हो गई है.

Advertisement

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate) 

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में  तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71026.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 622.00 अंक 0.88% की वृद्धि के साथ 71534.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.  

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 81971.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 749.00 रुपये यानी 0.91% बढ़कर 82624.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.

Advertisement

बता दें कि इस साल यानी 2024 में अबतक सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस साल सोने का दाम अबतक 7,700 रुपये चढ़ा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV