अपना UAN नंबर भूल गए? जानें EPFO से ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं रिकवर

UAN Number : अगर आप अपनी नौकरी को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में बदलते हैं तो यूएएन नंबर वही रहता है. ऐसे में तब क्या हो जब आप अपना ही यूएएन नंबर भूल जाएं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किस तरह ऑनलाइन आप अपना भूला हुआ यूएएन नंबर रिकवर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UAN Number : यूएएन नंबर भूल गए हैं तो हो जाएगा रिकवर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अगर आप एक सैलरीड एम्प्लॉई हैं, तो आपको UAN नंबर (Universal Account Number) के बारे में पता होना चाहिए. UAN नंबर सरकारी और निजी कर्मचारियों को अलॉट किया हुआ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है, जिससे आप EPFO(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के साथ चल रहे अपने प्रॉविडेंट फंड के अकाउंट को लॉग इन कर पाते हैं. ईपीएफओ ही 12 अंकों का UAN अलॉट करता है. अगर आप अपनी नौकरी को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में बदलते हैं तो यूएएन नंबर वही रहता है. ऐसे में तब क्या हो जब आप अपना ही यूएएन नंबर भूल जाएं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किस तरह ऑनलाइन आप अपना भूला हुआ यूएएन नंबर रिकवर कर सकते हैं.

भूल गए हैं UAN नंबर को EPFO से ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं रिकवर 

स्टेप 1: अपना यूएएन खोजने के लिए यूएएन मेंबर पोर्टल वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर अपने UAN को जानें विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप 2: अब अपना पीएफ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (या) कोई अन्य मोबाइल नंबर दर्ज करें जो अभी तक दूसरे पीएफ खातों से जुड़ा नहीं है. अब स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को दर्ज करें और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें.

Advertisement

स्टेप 3: ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना नाम, जन्मतिथि दर्ज करें और अपना आधार या पैन या पीएफ मेंबर आईडी चुनें.

Advertisement

 नोट: अगर आपका पीएफ खाता आपके आधार और पैन से लिंक नहीं है तो मेंबर आईडी विकल्प चुनें.

स्टेप 4: अब अपना आधार या पैन या पीएफ मेंबर आईडी दर्ज करें, और कैप्चा टाइप करें और शो माय यूएएन पर क्लिक करें.

Advertisement

 स्टेप 5: अब आप स्क्रीन पर अपना UAN देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: EPFO Alert! जॉब चेंज किया तो खुद से ट्रांसफर हो जाएगा EPF अकाउंट, खत्म हो जाएगी टेंशन, जानें कैसे

Advertisement

UAN रिकवर करने के दूसरे तरीके 

  •  अपने पीएफ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें, 1-2 मिनट के अंदर ही  आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट मैसज के जरिये आपकी पीएफ डिटेल्स मिल जाएंगी.
  • अपने HR या अकाउंट्स डिपार्टमेंट से संपर्क करें, उनके पास कर्मचारियों का पीएफ डेटा होगा. तो वे आपका यूएएन नंबर दे सकते हैं.
  • अपनी पेस्लिप चेक करें, कुछ कंपनियां पेस्लिप पर यूएएन नंबर प्रिंट करती हैं.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान
Topics mentioned in this article