सरकार ने PM Mudra Yojana की लिमिट की दोगुनी, अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा का लोन

अगर आपके पास कोई छोटा कारोबार है या आप नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan Yojana) आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pradhan Mantri MUDRA Yojana: जो लोग अपना नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
नई दिल्ली:

दीपावली (Diwali 2024) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) के तहत मिलने वाले लोन की लिमिट को दोगुना कर दिया है. अब आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (MUDRA Loan Yojana) के तहत 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. पहले यह सीमा 10 लाख रुपये थी, लेकिन सरकार ने इसे दोगुना कर दिया है. यह फैसला छोटे उद्यमियों को और अधिक मजबूत बनाने और देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उठाया गया है.

छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा

वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस कदम से मुद्रा योजना का उद्देश्य और भी प्रभावी ढंग से पूरा होगा. इस फैसले से छोटे कारोबारियों को अपने कारोबार को बढ़ाने और नए अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

कौन ले सकता है मुद्रा लोन?

जो लोग अपना नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा जो लोग अपना कारोबार पहले से चला रहे हैं, वे भी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए इस मुद्रा लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.अगर आपके पास कोई छोटा कारोबार है या आप नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan Yojana) आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. आप अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करके इस लोन के लिए आवेदन (PM Mudra Loan Online Apply) कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के फायदे 

  • इस योजना के तहत लोन पर ब्याज दरें काफी कम होती हैं.
  • इस योजना के तहत लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और तेज है.
  • इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है.
     
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story