क्या Delhi Metro के किराए में हुई बढ़ोतरी? DMRC ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर पर दी ये सफाई

Delhi Metro Ticket Price Hike: हाल ही में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आई थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है. हालांकि, DMRC के स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया कि अभी किराए में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Metro Price Hike: DMRC ने कहा कि फिलहाल किराए में बदलाव की कोई योजना नहीं है और दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की खबरें पूरी तरह से गलत हैं.  
नई दिल्ली:

Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के किराए में बढ़ोतरी की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस पर सफाई दे दी है. DMRC ने स्पष्ट किया कि किराए में इजाफे का कोई प्रस्ताव नहीं है और यह महज अफवाह है.  

DMRC ने क्या कहा?  

दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,  "सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन केवल एक स्वतंत्र फेयर फिक्सेशन कमेटी (Fare Fixation Committee) द्वारा किया जा सकता है, जिसे सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. वर्तमान में किसी भी किराया निर्धारण समिति के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है."  

DMRC ने कहा कि फिलहाल किराए में बदलाव की कोई योजना नहीं है और दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की खबरें पूरी तरह से गलत हैं.  

क्यों वायरल हो रही थी किराए बढ़ने की खबर?  

हाल ही में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आई थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है. इन पोस्ट्स के चलते कई यात्री भ्रमित हो गए और किराया बढ़ने को लेकर सवाल पूछने लगे. हालांकि, DMRC के स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया कि अभी किराए में कोई बदलाव नहीं होने वाला.  

Advertisement

कौन तय करता है दिल्ली मेट्रो का किराया ?  

दिल्ली मेट्रो का किराया सरकार द्वारा चुनी गई स्वतंत्र फेयर फिक्सेशन कमेटी (Fare Fixation Committee) द्वारा तय किया जाता है. यह कमेटी ही किराए में बदलाव की सिफारिश कर सकती है.  

Advertisement

DMRC ने कहा कि बिना फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिश के किराए में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. फिलहाल ऐसी कोई कमेटी गठित नहीं की गई है, इसलिए किराए में बढ़ोतरी का सवाल ही नहीं उठता.  

2017 में हुआ था आखिरी किराया संशोधन  

दिल्ली मेट्रो का किराया आखिरी बार 2017 में बदला गया था. यह बदलाव चौथी फेयर फिक्सेशन कमेटी (4th Fare Fixation Committee) की सिफारिशों के आधार पर किया गया था. इस संशोधन के तहत न्यूनतम किराया ₹10 और अधिकतम किराया ₹60 कर दिया गया था.

अब तक कैसे बदला दिल्ली मेट्रो का किराया?  

दिल्ली मेट्रो की शुरुआत से लेकर अब तक किराए में कई बार बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं कब-कब और कितना बढ़ा किराया...

दिल्ली मेट्रो के किराए में  2004 में बदलाव हुआ , जब न्यूनतम किराया ₹6 और अधिकतम ₹15 था. 2009 में अधिकतम किराया बढ़कर ₹22 हो गया, लेकिन न्यूनतम किराया ₹6 ही रहा. 2014 में इसमें फिर बदलाव हुआ, जब न्यूनतम किराया ₹8 और अधिकतम ₹30 कर दिया गया. 2017 में सबसे बड़ा किराया संशोधन हुआ, जहां न्यूनतम किराया ₹10 और अधिकतम ₹60 तक पहुंच गया. इन बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती परिचालन लागत, रखरखाव खर्च और मेट्रो के विस्तार को मुख्य कारण बताया गया. 

क्या दिल्ली मेट्रो का किराया फिर बढ़ सकता है?  

फिलहाल दिल्ली मेट्रो के किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. हालांकि, भविष्य में जब सरकार द्वारा नई फेयर फिक्सेशन कमेटी बनाई जाएगी, तब इस पर विचार किया जा सकता है.  DMRC ने कहा कि बिना आधिकारिक घोषणा के इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और सिर्फ DMRC के आधिकारिक सोर्स से ही जानकारी लें.  

दिल्ली मेट्रो लाखों लोगों के लिए लाइफलाइन

दिल्ली मेट्रो सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सर्विस नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लाखों लोगों के लिए लाइफलाइन बन चुकी है.यह लाखों लोगों के लिए एक जरूरी सफर का हिस्सा बन चुकी है.यह एक तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा विकल्प है, जिससे रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 395 किमी है, जिसमें नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल हैं.

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 2026 तक 44 नए स्टेशन जोड़ने की योजना

दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी मेट्रो सर्विस है. दिल्ली मेट्रो का लगातार विस्तार हो रहा है और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके 289 स्टेशन और 12 कॉरिडोर चालू हैं. यही नहीं, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए 2026 तक 44 नए स्टेशन जोड़े जाने की योजना भी बनाई गई है. इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

दिल्ली मेट्रो लगातार कर रहा अपने नेटवर्क का विस्तार

हालांकि किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई है, फिर भी दिल्ली मेट्रो लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है.  अपने नेटवर्क को लगातार विस्तार देकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दे रहा है.

ड्राइवरलेस ट्रेन (Driverless Train) का संचालन: दिल्ली मेट्रो ने ड्राइवरलेस ट्रेन की शुरुआत कर तकनीकी रूप से एक बड़ा कदम उठाया है. इससे यात्रा और अधिक ऑटोमेटेड, सुरक्षित बन रही है.

नई मेट्रो लाइन और कॉरिडोर: दिल्ली मेट्रो लगातार नए रूट तैयार कर रहा है. कई महत्वपूर्ण इलाकों को जोड़ने के लिए नए कॉरिडोर और मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है, जिससे सफर आसान होगा.

दिल्ली-एनसीआर के नए इलाकों को जोड़ने की योजना: मेट्रो नेटवर्क को लगातार विस्तारित किया जा रहा है ताकि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के और भी ज्यादा इलाकों को जोड़ा जा सके. दिल्ली-एनसीआर के नए इलाकों को मेट्रो से जोड़ने से यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रासपोर्ट के विकल्प बढ़ेंगे और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी.

दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की खबर सिर्फ अफवाह

अगर आप सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की खबर सुने हैं, तो यह महज एक अफवाह है. DMRC ने साफ कर दिया है कि किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ऐसा कोई प्रस्ताव भी नहीं है. इसलिए बिना आधिकारिक पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास न करें और मेट्रो से जुड़ी सही जानकारी के लिए DMRC की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर रखें.
 

Featured Video Of The Day
Delhi BREAKING: BJP को सरकार चलानी नहीं आती... दिल्ली में बिजली की समस्या पर Atishi का बयान | NDTV