DDA की नई हाउसिंग स्कीम जल्द होगी लॉन्च, इन जगहों पर बेचे जाएंगे 32,000 से ज्यादा फ्लैट्स

अधिकारियों ने कहा कि फ्लैट की पेशकश ई-नीलामी और पहले आओ, पहले पाओ (एफसीएफएस) के आधार पर की जाएगी.डीडीए (DDA Housing Scheme) ने कहा कि योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नए बने हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीडीए जल्द शुरू करेगा 'त्योहार विशेष आवासीय योजना 2023' (फाइल फोटो)

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय ने 'त्योहार विशेष आवासीय योजना 2023' (DDA Housing Scheme) शुरू करने की बुधवार को मंजूरी दे दी.अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में 32,000 से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहली बार 1,100 से अधिक लक्जरी फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-DDA Plots Auction: डीडीए अगले महीने भूखंड, मोबाइल टावर साइट की करेगा ई-नीलामी

DDA की नई हाउसिंग स्कीम जल्द होगी लॉन्च

योजना शुरू करने का निर्णय उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान लिया गया. सक्सेना डीडीए के अध्यक्ष भी हैं. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ये फ्लैट द्वारका, लोक नायक पुरम और नरेला जैसे स्थानों पर हैं. भले ही लोगों के पास पहले से ही दिल्ली में कोई फ्लैट या प्लॉट हो तो भी वे डीडीए फ्लैट खरीद सकते हैं.

'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेंगे फ्लैट

अधिकारियों ने कहा कि फ्लैट की पेशकश ई-नीलामी और पहले आओ, पहले पाओ (एफसीएफएस) के आधार पर की जाएगी.डीडीए ने कहा कि योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं. इस योजना को शुरू करने की मंजूरी डीडीए के सर्वोच्च निकाय की तरफ से दे दी गई है, अब यह स्कीम जल्द लॉन्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें-आज लॉन्च हो रही है DDA की नई हाउसिंग स्कीम, 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत फटाफट करें आवेदन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: Maserati Grecale SUV का रिव्यु, Pulsar 125 कितनी बेहतर? और BYD की eMax 7
Topics mentioned in this article