सरकारी कर्मचारियों को दशहरे-दिवाली का तोहफा, जानिए DA बढ़ने से अब कितनी मिलेगी सैलरी...

यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू हुई है, इसलिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर, इन तीन महीनों का बकाया भी मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्र सरकार ने दशहरे और दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के DA में 3% की वृद्धि की है
  • यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू हुई है, जिससे अक्टूबर में वेतन में सुधार होगा
  • महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हुआ है, जो बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दशहरे और दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए में बढ़ोतरी करके शानदार तोहफा दिया है. इस फैसले के बाद वेतन और पेंशन में अहम बदलाव हो गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू हुई है, जिसका मतलब कर्मचारियों को त्योहारी सीजन से ठीक पहले, अक्टूबर की सैलरी में बढ़ा हुआ मासिक वेतन और तीन महीने का बकाया मिलेगा.

डीए में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की कुल सैलरी में कितना अंतर आया है, इसे सैलरी के अलग-अलग लेवल से समझते हैं.

3% DA में बढ़ोतरी के बाद मासिक वेतन में बदलाव

महंगाई भत्ते में 3% के इजाफे के बाद दर 55% से बढ़कर 58% हो गई है. कर्मचारियों की मासिक सैलरी में यह इजाफा सीधे उनके बेसिक पे पर डिपेंड करेगा.

ये भी पढ़ें: Bonus Announced: दशहरा-दिवाली का तोहफा! सरकारी कर्मियों के लिए बोनस का ऐलान, जानिए किन्‍हें और कितना मिलेगा

सैलरी लेवलबेसिक सैलरी (₹)पहले DA (₹)अब DA (₹)सैलरी में इजाफा (मासिक) (₹)
न्यूनतम18,0009,90010,440540
मध्यम30,00016,50017,400900
उच्च50,00027,50029,0001,500
उच्चतम60,00033,00034,8001,800

पेंशनभोगियों को भी मिली बड़ी राहत

महंगाई राहत में भी 3% की बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा फायदा पेंशनभोगियों को भी मिला है.

पेंशन (₹)पहले DA (₹)अब DA (₹)मासिक पेंशन में बढ़ोतरी (₹)
9,0004,9505,220270
25,00013,75014,500750

दिवाली से पहले बकाये (Arrears) का तोहफा

यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू हुई है, इसलिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर, इन तीन महीनों का बकाया भी मिलेगा.

मूल वेतन (₹)    मासिक बढ़ोतरी (₹)3 महीने का बकाया (₹)
18,0005401,620
30,0009002,700
60,0001,8005,400
Featured Video Of The Day
Asia Cup Trophy 'चोर' Mohsin Naqvi पर चलेगा महाभियोग! एक्शन में BCCI, जाएगी ACC Chairman की कुर्सी?