31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

31 March 2024 Deadline: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग यूजर्स के लिए KYC अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अगर आपने ओल्ड टैक्स रिजीम चुना है तो जान लें कि 31 मार्च 2024 टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट करने का भी आखिरी दिन है.
नई दिल्ली:

वित्त वर्ष 2023-24 जल्द ही खत्म होने जा रहा है. फिलहाल इस वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है.इस बीच फाइनेंस से जुड़े कई काम हैं जिनकी डेडलाइन नजदीक आ रही है. 31 मार्च का दिन पर्सनल फाइनेंस के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. 31 मार्च न सिर्फ कारोबारी साल का आखिरी दिन है,  बल्कि यह  इन्वेस्टमेंट,आईटीआर फाइलिंग, टैक्स सेविंग जैसे कई पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कामों को पूरा करने की डेडलाइन भी है. इसमें फास्टैग केवाईसी, टीडीएस फाइलिंग सर्टिफिकेट जैसे जरूरी काम भी शामिल हैं. 

किसी भी तरह की परेशानी या नुकसान से बचने के लिए 31 मार्च तक आपको ये काम पूरा कर लेना चाहिए. अगर आपने इस तारीख तक ये जरूरी काम नहीं निपटाए, तो आपको आर्थिक नुकसान के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. चलिए इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं.

FASTag केवाईसी अपडेट नहीं किया तो होगा ब्लैकलिस्ट

सबसे पहले बात करेंगे फास्टैग केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) की. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग यूजर्स के लिए KYC अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की है. पहले ये डेडलाइन 29 फरवरी की थी, जिसे बढ़ा दिया गया था.अगर आप इस तारीख तक केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो आपका  फास्टैग बंद हो सकता है.NHAI ने घोषणा करते हुए कहा था कि 'वन व्हीकल, वन फास्टैग' (One Vehicle One FASTag) पहल के तहत बिना केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

अपडेटेड  ITR फाइल करने का आखिरी मौका 

31 मार्च असेसटमेंट ईयर 2021-22 के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख भी है. ऐसे टैक्सपेयर्स जो अपना आईटीआर फाइल नहीं कर पाए हैं  या आवेदन करते समय अनजाने में गलत इनकम डिटेल जमा किए हैं , वो इस डेडलाइन के तहत अपडेटेड आईटीआर (Updated ITR Filing) फाइल कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन टैक्सपेयर्स ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ITR नहीं भरा  है उनके पास अभी भी 31 मार्च 2024 तक अपडेटेड रिटर्न फाइल करने का मौका है.

स्मॉल सेविंग स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट करना अनिवार्य

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) और नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Savings Schemes) में निवेश करते हैं और  31 मार्च तक न्यूनतम सालाना रकम नहीं जमा कर पाते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है. इतना ही नहीं आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

दरअसल, इस तरह की स्कीम्स में निवेश करने वालों को हर वित्त वर्ष के दौरान कम से कम एक तय रकम का निवेश करना जरूरी होता है. इसलिए अगर आप यह मिनिमम डिपॉजिट जमा करने से चूक गए हैं तो आपके पास 31 मार्च तक का समय  है.

Advertisement

टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट करना जरूरी

बता दें कि अगर आपने ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) चुना है तो किसी टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश कर टैक्स छूट का लाभ लेने का अंतिम मौका बचा हुआ है. 31 मार्च 2024 टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट (Income Tax Saving Investment) करने का भी आखिरी दिन है. इस तारीख से पहले निवेश कर आप टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF),फिक्स्ड  डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) सहित कई ऐसे स्कीम हैं जिनमें निवेश करके आप टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं.

इसके अलावा, टैक्सपेयर्स हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम, एजुकेशन लोन और होम लोन पर सहित इनकम टैक्स की धारा 80D, 80G और 80CCD(1B) के तहत भी टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.

Advertisement

SBI की स्पेशल स्कीम्स के तहत उठाएं फायदा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) होम लोन की ब्याज दरों में छूट हासिल करने की डेडलाइन भी 31 मार्च की है. स्टेट बैंक 31 मार्च 2024 तक होम लोन (Home Loan) पर कम ब्याज ऑफर है. इसके अलावा एसबीआई की ओर से दी जाने वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit) एसबीआई अमृत कलश (SBI Amrit Kalash) और सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare Scheme) 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध है. इन स्कीम्स के तहत बैंक हाई इंटरेस्ट रेट दे रही है.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द