Char Dham Yatra: हेलीकॉप्टर से जाना है केदारनाथ? कैसे करें बुकिंग, कितना किराया, जानें सभी जरूरी अपडेट

Char Dham Yatra Helicopter Booking: बता दें कि केवल आईआरसीटीसी हेलीयात्रा वेबसाइट ही केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग ऑफर कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kedarnath Dham Helicopter Yatra : आईआरसीटीसी द्वारा हेलीकॉप्टर से चार धाम की यात्रा के लिए बुकिंग अभी चालू है.
नई दिल्ली:

Char Dham Yatra Helicopter Fare & Timing: चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2024)आज यानी 10 मई से शुरू हो गई है. उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ,यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट आज यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए  जबकि जबकि चारधामों में शामिल बदरीनाथ के द्वार रविवार को खुलेंगे .इस यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा भी चलाई जाती है क्योंकि श्रद्धालुओं के लिए चार धाम की यात्रा करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में लोग हेलीकॉप्टर के सहारे यात्रा कर सकते हैं. अगर आप भी चार धाम यात्रा के जा रहे हैं और हेलीकॉप्टर सर्विस बुक करवाना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये चार चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक (Char Dham Yatra  Helicopter Booking) कर सकते हैं.

यहां हम आपको इसके आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे बिना किसी परेशानी के आप ये काम कर पाएंगे. चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सर्विस (Kedarnath Dham Helicopter Service) के इस्तेमाल से न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि आप आरामदायक तरीके से केदारनाथ के दर्शन कर पाएंगे.इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर हेलीकॉप्टर से चार धाम की यात्रा का क्या समय है? और इसकी बुकिंग कैसे की जा सकती है? इसके लिए हेलीकॉप्टर सर्विस किराया कितना होगा? इसके अलावा हेलीकॉप्टर सर्विस से जुड़ी कुछ नियमों के बारे में भी बताएंगे.

क्या है यात्रा का समय ? (Helicopter Ticket Booking Timing)

बता दें कि केवल आईआरसीटीसी हेलीयात्रा वेबसाइट (https://heliyatra.irctc.co.in) ही केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग ऑफर कर रही है. आईआरसीटीसी द्वारा हेलीकॉप्टर से चार धाम की यात्रा के लिए बुकिंग अभी चालू है. जिसमें फिलहाल 10 मई से लेकर 20 जून तक और 15 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक के लिए आप बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, आईआरसीटीसी के अनुसार, 21 जून से 14 सितंबर तक की यात्रा की बुकिंग की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएगी. 

Advertisement

1) सबसे पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी (Chardham Yatra Registration)

हेलीकाप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार की पोर्टल पर चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो  https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें. 

Advertisement

2) हेली सर्विस बुकिंग (Heli Service Booking)

  • हेली सेवा बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट (Create IRCTC Account) बनाना होगा.
  • इसके लिए https://www.heliyatra.irctc.co.in/auth) पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं.
  • यहां ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. 
  • बता दें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आपकी यूजर आईडी होगी.
  • अपना पासवर्ड सेट करें और फिर लॉग इन करें.
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी डालकर सीटों की उपलब्धता चेक कर लें.
  • अपनी पसंद की डेट और टाइमिंग का स्लॉट चुनें.
  • ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी बुकिंग कंफर्म करें.
  • इसके बाद आप अपनी टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

टिकट की कीमत (Ticket Price)

हेलीकॉप्टर टिकटों की कीमत बुकिंग की तिथि के अनुसार बदलती रहती है.बुकिंग जितना करीब  होगा, कीमत उतनी ज्यादा होगी.


3) टिकट बुकिंग की सीमा (Booking Limits)

आप यात्रियों की संख्या के आधार पर बुकिंग कर सकते हैं.एक व्यक्ति के लिए यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. वहीं,कई लोगों के लिए इस साथ बुकिंग करानी है तो ग्रुप आईडी डालें. एक यूजर आईडी पर अधिकतम 2 टिकट बुक कर सकते हैं. हर टिकट पर अधिकतम 6 यात्री हो सकते हैं.यानी एक यूजर आईडी पर अधिकतम 12 यात्रियों के लिए बुकिंग कर सकते हैं.12 से ज्यादा यात्रियों के लिए दूसरा यूजर आईडी बनाकर बुकिंग करनी होगी.

Advertisement

बता दें कि 2 साल से ऊपर के बच्चों का पूरा टिकट (Tickets for Children) लगेगा, जबकि 2 साल से कम के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा और उन्हें सीट भी नहीं मिलेगी.

Advertisement

4) कम से कम 1 घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचे (When to Reach Helipad)

अपनी बुकिंग के समय मिले स्लॉट से कम से कम 1 घंटा पहले निर्धारित हेलीपैड पर पहुंच जाएं.
अगर आपकी बुकिंग सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच है, तो आपको 5 बजे तक हेलीपैड बोर्डिंग पॉइंट पर पहुंच जाना चाहिए.
चेक-इन और सिक्योरिटी चेक में आसानी से हो जाए इसके लिए 2 घंटे पहले एंट्री पॉइंट पर पहुंचने की सलाह दी जाती है.
अपना के वैलिड आईडी प्रूफ (शिशुओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड) साथ लाना न भूलें.

हेलीकॉप्टर सर्विस को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

इसके बाद आप हेलीकॉप्टर सर्विस के माध्यम से केदारनाथ की यात्रा का आनंद ले पाएंगे. हेलीपैड पर पहुंचने के बाद आपको आगे की यात्रा के लिए निर्देश दिए जाएंगे. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि हेलीकॉप्टर में सामान ले जाने की सीमा होती है, इसलिए पैकिंग करते समय हल्का सामान रखें.इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हेली सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Char Dham Yatra: बिना रजिस्ट्रेशन केदारनाथ जा रहे हैं तो फंस जाएंगे, जानें कहां होगा चेक, कैसे कराएं

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla