Amazon Festival Sale 2021: एक नजर डालें इन 10 बेस्ट फिटनेस ट्रैकर्स पर

अमेजन की फेस्टिवल सेल 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, जिसमें फिटनेस ट्रैकर्स आप 1000 से 15000 तक की रेंज में खरीद पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amazon Great Indian Festival 2021: इन बेस्ट फिटनेस ट्रैकर्स पर डालें एक नजर

फिटनेस की बात हो तो हम थोड़ा ज्यादा सर्तक हो जाते हैं. पॉल्युशन और लाइफस्टाइल में बदलाव आ जाने के बाद फिटनेस का खासा ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है. ऐसे में मॉर्डन चीजों का यूज आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है. हम आपको फिटनेस ट्रैकर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो स्लीप लेवल से लेकर आपके हार्ट रेट का भी ध्यान रखने में सक्षम होते हैं. वैसे इन्हें खरीदते समय ज्यादातर लोग अपने बजट की सोचते हैं, लेकिन आपकी ये प्रॉब्लम काफी हद तक दूर हो सकती है. अमेजन की फेस्टिवल सेल 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, जिसमें फिटनेस ट्रैकर्स आप 1000 से 15000 तक की रेंज में खरीद पाएंगे. डाले एक नजर उन 10 फिटनेस ट्रैकर्स पर जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.

बॉडी एक्ने को रिमूव करने में मदद करेंगे ये टिप्स

अमेजन की सेल में इन फिटनेस ट्रैकर्स को खरीदें

1. Mi Smart Band 5 Fitness Tracker

ये ट्रैकर आपकी फिटनेस एक्टिविटीज का ध्यान तो रखेगा, साथ ही इसकी लुक काफी शानदार है. खास बात है कि ये वाटर प्रूफ है और इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मूड्स भी मौजूद हैं.

2. Honor Band 6 Fitness Tracker

इस फिटनेस ट्रैकर की बैटरी 14 दिन तक काम करने की क्षमता रखती है. इसमें स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर भी मौजूद है. साथ ही ये आपको 10 प्रोफेशनल वर्कआउट डायरेक्शन भी देगा.

Advertisement

3. Fitbit Charge 4 Fitness Tracker

इस स्टाइलिश फिटनेस ट्रैकर में जीपीएस का फंक्शन भी है. साथ ही इसमें स्लीप मॉनिटर और कैलोरी बर्न मॉनिटर फीचर के साथ आपको मिलेगा.

Advertisement

4. Oppo Smart Band Fitness Tracker

1.1 इंच अमोल्ड स्क्रीन वाले इस ट्रैकर में स्क्रैच से बचाने वाले ग्लास भी लगा है. इसमें ऑक्सीजन, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग के फीचर्स मौजूद हैं.

Advertisement

5. Fastrack Reflex 3.0 Fitness Tracker

इस ट्रैकर की खासियत है कि इसकी बैटरी 10 दिनों तक चलती है. ये वाटर प्रूफ है और खास बात है कि इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement

6.Oneplus Smart Band Fitness Tracker

1.1 इंच अमोल्ड स्क्रीन वाले इस ट्रैकर में Spo2 ट्रैकिंग का फीचर दिया गया है. साथ ही इसमें 13 अलग तरह के एक्सरसाइज मूड भी हैं. 

7. Garmin Vivosmart Fitness Tracker

इस फिटनेस ट्रैकर में ब्लड, ऑक्सीजन, हार्ट रेट और एडवांस स्लीप ट्रैकिंग मूड फीचर मौजूद हैं. खास बात है कि ये रात में ब्लड ऑक्सीनज के लेवल को बताने की क्षमता रखता है.

8. Xiaomi Mi Smartband Fitness Tracker

2 हफ्ते बैटरी लाइफ वाले इस ट्रैकर को चार्ज करना काफी आसान है. इसमें  SpO2 सेंसर और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है. वाटर प्रूफ वाला ये ट्रैकर आपके स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक करता है.

9. Shoptoshop Smart Band Fitness Tracker

इसमें 4 अलग-अलग ऑपरेशन इंटरफेस हैं. आप इसमें डेली एक्टिविटी चेक कर सकते हैं, साथ ही इसमें रिमाइंड कराने का फीचर भी मौजूद है.

10. Sonata Gold Smart Fitness Tracker

इस फिटनेस ट्रैकर पर आप फोन के नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं. इस टैकर को जरूर खरीदें.

दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: Shivraj की चिट्ठी पर CM Atishi ने दिया ये जवाब | Khabron Ki Khabar