आपके लिए कम उम्र में Health Insurance पॉलिसी लेना क्यों है जरूरी? जानें क्या हैं इसके फायदे

Health Insurance plans in India 2023: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में युवाओं के लिए प्रीमियम कम होता है. इसकी वजह है कि युवाओं के बीमार या गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की संभावना कम होती है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Health Insurance कंपनियों की नो क्लेम बोनस को लेकर अपनी खुद की गाइडलाइंस होती हैं.
नई दिल्ली:

Health Insurance Policy: आज के दौर में हर एक व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए. यह किसी मेडिकल जरूरत या अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आपको फाइनेंशियल कवरेज प्रदान देता है. कोरोना महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लेकिन इसके बावजूद भी आम लोगों के लिए यह समझना थोड़ा मुश्किल है किआखिर उन्हें  हेल्थ इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए और इससे उन्हें किस तरह फायदा मिल सकता है. इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें  ये समझ नहीं आता कि किस उम्र में हेल्थ प्लान लेना ज्यादा सही है. इस वजह से जब वह कम उम्र में होते हैं तो सोचते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस लेने की जरूरत नही हैं क्योंकि अभी वो बिल्कुल स्वस्थ हैं. लेकिन यहीं वो बड़ी गलती कर जाते हैं.

अगर आप कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो इसके कई सारे फायदे हैं. इसमें से एक सबसे बड़ा फायदा है कि इससे ट्रैक रिकॉर्ड बनाने में मदद मिलती है. आइए जान लेते हैं कि जल्दी और कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेने के क्या-क्या फायदे हैं. यहां हम हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं. जिसे जानने के बाद आपको सही समय पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने में मदद मिलेगी.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में युवाओं के लिए प्रीमियम कम

आपके लिए कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance plans) लेना फायदेमेंद है. इसका वित्तीय फायदा आपको साफ तौर पर दिखेगा. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में युवाओं के लिए प्रीमियम कम होता है. इसकी वजह है कि युवाओं के बीमार या गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की संभावना कम होती है और इसलिए उनके लिए प्रीमियम (Insurance Premium) भी कम रखा गया है. वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम उम्र के साथ बढ़ता है इसलिए आपके लिए कम उम्र में ही ये बीमा पॉलिसी लेना ज्यादा बेहतर है.

Advertisement

प्रीमियम पर कोई लॉक इन पीरिएड नहीं

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में पॉलिसीधारक पूरी अवधि के लिए प्रीमियम को लॉक इन कर सकता है, लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में ऐसा संभव नहीं है. अगर आप 25 या 30 साल की उम्र में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं, वो पॉलिसी टर्म की पूरी अवधि के लिए प्रीमियम को लॉक इन कर सकते हैं. वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस लेने पर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लंबी अवधि की पॉलिसी नहीं होती हैं. ये एक या दो साल के लिए होती है. जिसका मतलब है कि इसके बाद उन्हें रिन्यू कराना पड़ेगा. रिन्यू संभव है और पॉलिसी को जारी रखा जा सकता है, लेकिन नया प्रीमियम रिन्यूअल के समय की उम्र पर आधारित होगा. इससे पॉलिसीधारक का प्रीमियम भी बढ़ेगा. क्योंकि पॉलिसीधारक की उम्र भी बढ़ जाएगी, भले ही पॉलिसी पर कोई क्लेम न हो.

Advertisement

कम उम्र में इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड बनेगा

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के शॉर्ट टर्म रिन्यूअल से आपको ये लग सकता है कि पॉलिसी को कम उम्र में लेने का फायदा नहीं है. क्योंकि आने वाले सालों में प्रीमियम बढ़ जाएगा. हालांकि, ऐसा नहीं है.अगर कम उम्र में इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो आपको दो बड़े फायदे मिल सकते हैं. जिसमें पहला ये कि इसमें मिलने वाली कवरेज को किसी इमरजेंसी मेडिकल इलाज में वित्तीय मदद देगी. वहीं,दूसरा ज्यादा लंबे समय में फायदा देगा. पॉलिसी लेने और नो क्लेम रिकॉर्ड बनाने से आपका ट्रैक रिकॉर्ड बनेगा.हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में पहले से मौजूद बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड भी होता है, जो दो से चार साल तक का रह सकता है. इसलिए कुछ निश्चित अवधि बीत जाने के बाद, इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company) किसी वजह से क्लेम को रिजेक्ट नहीं कर सकती है. यहां आपको बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि आपको क्लेम मंजूर होगा या नहीं इस बात की चिंता नहीं रहेगी.

Advertisement

नो क्लेम बोनस का भी मिलेगा फायदा

इसके अलावा कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) लेन पर आपको नो क्लेम बोनस के तौर पर भी फायदा मिल सकता है. इंश्योरेंस कंपनियों की नो क्लेम बोनस को लेकर अपनी खुद की गाइडलाइंस होती हैं. इसे हर महीने सम एश्योर्ड के निश्चित प्रतिशत के तौर पर कैलकुलेट किया जाता है. इससे हर साल ये जुड़ता चला जाता है, जब तक ये किसी निश्चित आंकड़े जैसे 50% तक नहीं पहुंच जाता. इससे समान प्रीमियम पर हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज की राशि बढ़ जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: US ने यूक्रेन को दी मिसाइल हमले की इजाजत, भड़का रूस
Topics mentioned in this article