Bank Holidays in May, 2022 : मई में पहले हफ्ते ही 3 छुट्टियां, चेक कर लें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in May, 2022 : इस महीने यानी मई में कुल 11 दिनों की छुट्टियां रहेंगी. पहले हफ्ते में ही तीन दिन छुट्टी रहेगी. 1 मई को रविवार है ही, उसके बाद 2 मई को रमजान-ईद या ईद-उल-फित्र मनाया जाएगा. वहीं, 3 मई को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और कई अलग-अलग जगहों पर ईद मनाई जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bank Holidays List : मई में कुल 11 दिन बैंकों की आधिकारिक छुट्टियां हैं.
नई दिल्ली:

मई का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ वक्त है एक बार बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) पर नजर डालने का. ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग ने काफी चीजें आसान कर दी हैं, लेकिन फिर भी बहुत से कामों के लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है, ऐसे में ये जान लेना कि, बैंक कब-कब बंद रहेंगे, काफी मददगार होता है, जब भी आपको बैंक का कोई काम अटक जाए. ऐसे हम यहां बैंकों में इस महीने कितनी छुट्टियां और कब होंगी, उसकी पूरी लिस्ट दे रहे हैं.

इस महीने यानी मई में कुल 11 दिनों की छुट्टियां रहेंगी. पहले हफ्ते में ही तीन दिन छुट्टी रहेगी. 1 मई को रविवार है ही, उसके बाद 2 मई को रमजान-ईद या ईद-उल-फित्र मनाया जाएगा. वहीं, 3 मई को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और कई अलग-अलग जगहों पर ईद मनाई जाएगी. 

इन 11 छुट्टियों में सात दिन वीकेंड की छुट्टियां पड़ रही हैं. 19 मई को बुद्ध पूर्णिमा जैसा त्योहार भी पड़ रहा है.

यहां देखें मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट-

बैंकों में अवकाश
(मई, 2022)
1 मईरविवार
2 मईरमजान-ईद (ईद-उल-फित्र)
3 मईभगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसव जयंती/अक्षय तृतीया/
8 मईरविवार
9 मईरवींद्रनाथ टैगोर जयंती
14 मईदूसरा शनिवार
15 मईरविवार
19 मईबुद्ध पूर्णिमा
22 मईरविवार
28 मईचौथा शनिवार
29 मईरविवार

बता दें कि हर साल केंद्रीय रिजर्व बैंक देश के सरकारी और निजी बैंकों के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इसमें तीन कैटगरी होती हैं- 'Holiday under the Negotiable Instruments Act,' 'Holiday under the Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday,' और 'Banks' Closing of Accounts'.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article