Third Saturday Bank Holiday: आज के डिजिटल दौर में यूपीआई (UPI) और नेट बैंकिंग से काम तो आसान हो गए हैं, लेकिन पासबुक अपडेट कराने या भारी कैश जमा करने जैसे कई कामों के लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है. अक्सर लोग शनिवार को बैंक जाने का प्लान बनाते हैं, लेकिन जानकारी न होने की वजह से कई बार बैंक बंद मिलता है. अगर आप आज, 20 दिसंबर 2025 को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें.
आज बैंक बंद हैं या खुले?
आज 20 दिसंबर को ऐसा नहीं है कि देशभर में बैंक बंद रहेंगे. केवल सिक्किम में लोसूंग और नामसूंग पर्व को लेकर छुट्टी है और इसलिए राज्यभर में बैंक बंद रहेंगे. सिक्किम को छोड़ देश के बाकी राज्यों में आज बैंक खुले रहेंगे.
आरबीआई (RBI) के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है. वहीं, आरबीआई के नियम के मुताबिक, महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. चूंकि आज महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे.
सिक्कम में बैंक की शाखाएं भले ही बंद हों, लेकिन एटीएम (ATM) हमेशा की तरह चालू रहेंगे. वहीं, यूपीआई (UPI) और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिक्किम में क्यों और कबतक बंद रहेंगे बैंक?
सिक्किम अपने पारंपरिक त्योहार लोसूंग और नामसूंग मनाने की तैयारी कर रहा है. फसल की कटाई के समापन और तिब्बती कैलेंडर के अनुसार साल के अंत का प्रतीक यह त्योहार सिक्किम की संस्कृति में खास महत्व रखता है. इस विशेष अवसर पर राज्य के मठों में चाम डांस की गूंज सुनाई देती है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है, वहीं दूसरी ओर पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का जोश भी चरम पर होता है.
त्योहारों की इस रौनक के बीच बैंकिंग सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट है. सिक्किम में 20 दिसंबर 2025, शनिवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बैंकों के साथ-साथ सरकारी संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में कामकाज बंद रहेगा. आरबीआई और सेंट्रल बैंक के निर्देशों के अनुसार, उत्सव के चलते बैंक की छुट्टियां आगे भी जारी रहेंगी, जिसके तहत 22 दिसंबर को भी सिक्किम के बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जो ग्राहक बैंक की शाखा में जाकर कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, वे अब सीधे मंगलवार, 23 दिसंबर को ही वहां जा पाएंगे.
इसके साथ ही यह ध्यान देना भी जरूरी है कि दिसंबर का यह आखिरी सप्ताह छुट्टियों से भरा है, क्योंकि क्रिसमस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को पूरे भारत में बैंकों का अवकाश रहेगा. हालांकि, बैंक की फिजिकल ब्रांच बंद होने से ग्राहकों के दैनिक लेनदेन पर खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम (ATM) जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के पहले की तरह ही चालू रहेंगी.














