ATM Interchange Fee: अगर आप ATM का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.अब आपके ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज भरना पड़ सकता है. जी हां, ATM का इस्तेमाल करके कैश विड्रॉल (ATM Withdrawal Fee) करना अब महंगा हो सकता है. दरअसल,एटीएम ऑपरेटर्स ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मांग की है कि एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाया जाए.
इंटरचेंज फीस अधिकतम 23 रुपये प्रति ट्राजैक्शन करने की मांग
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम इंडस्ट्री के संगठन, कैटमी (CATMI), चाहता है कि "इंटरचेंज फीस" बढ़ाकर अधिकतम 23 रुपये प्रति ट्राजैक्शन कर दिया जाए. उनका कहना है कि इससे एटीएम के कारोबार में ज्यादा निवेश हो सकेगा.
ATM Interchange Fee बढ़ने से आपकी जेब पर होगा सीधा असर
ऐसे में अगर एटीएम इंटरचेंज फीस में वृद्धि की जाती है तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसके बाद एटीएम से निर्धारित फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर आपको ज्यादा चार्ज देने पड़ सकता है.
जानें कितनी बार फ्री में ATM से निकाल सकते हैं पैसे?
जानकारी के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में अगर आप उसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं , जिसका कार्ड आपके पास है तो आपको बैंक की तरफ से एक महीने में पांच फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाती है. लेकिन अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपके लिए सिर्फ तीन ट्रांजैक्शन ही फ्री होता है, उसके बाद अलग-अलग बैंक एक फिक्स्ड अमाउंट चार्ज करते हैं.