अब हवाई जहाज में पालतू पशुओं को भी ले जा सकेंगे, अकासा एयरलाइन ने किया ऐलान

दिल्ली से बेंगलुरु और अहमदाबाद से उड़ानों की शुरुआत की घोषणा के मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से पशुओं की भी बुकिंग शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हाल ही देश के विमानन क्षेत्र में एंट्री करने वाली किफायती एयरलाइन अकासा ने अपने यात्रियों को पालतू पशुओं को भी हवाई जहाज से ले जाने की सुविधा देने का ऐलान किया है. अकासा एयर के सह-संस्थापक बेलसन कॉटिन्हो ने जानकारी दी कि अगले माह यानी नवंबर से लोगों को अकासा एयर के विमानों में पालतू पशुओं जैसे कुत्तों एवं बिल्लियों को साथ ले जाने की सुविधा शुरू की जाएगी.

दिल्ली से बेंगलुरु और अहमदाबाद से उड़ानों की शुरुआत की घोषणा के मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से पशुओं की भी बुकिंग शुरू हो जाएगी. पशुओं को एक पिंजरे में रखा जाएगा और उसकी सीमा केबिन में सात किलोग्राम और चेक-इन में 32 किलोग्राम होगी. इस सीमा से अधिक भारी पालतू जानवरों के लिए भी विकल्प उपलब्ध होगा.

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने बताया कि अकासा एयर के परिचालन को दो माह हो गये हैं और इन दो माह में उनका अनुभव संतोषजनक रहा है. उन्होंने कहा कि नवंबर से अकासा एयर कार्गो सेवाएं भी शुरू करेगी. उन्होंने भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस समय कंपनी के पास छह विमान हैं और मार्च 2023 तक विमानों की संख्या 18 हो जाएगी.

अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जब विमानों की संख्या 20 से अधिक हो जाएगी तो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की जाएंगी. अकासा एयर ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है. 

उन्होंने कहा कि हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि एयरलाइन पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार चल रही है. कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है एवं शुक्रवार से दिल्ली से सेवाएं शुरू होंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रमुख निदेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद कोई परिवर्तन नहीं किया गया है हालांकि श्री झुनझुनवाला के निधन से मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक क्षति बहुत ज़्यादा हुई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी में पूंजी की उपलब्धता अच्छी है। कंपनी नये निवेशक भी तलाश रही है.

ये VIDEO भी देखें- नोएडा में सोसाइटी के निवासी और गार्ड में हुई कुत्ते को लेकर लड़ाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi Bihar Rally: राहुल-तेजस्वी की बिहार में पहली साझा रैली | Bihar Elections 2025 | NDTV
Topics mentioned in this article