आधार कार्ड से ये तीन चीजें तुरंत कराएं लिंक, वरना अटक सकते हैं कई जरूरी काम

Aadhaar Update Online:अगर आपका आधार कार्ड फोन नंबर, पैन और बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aadhaar Card Update: आप अपने आधार कार्ड को फोन, बैंक खाते और पैन कार्ड से लिंक करके रखेंगे तो आप भविष्य में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं. 
नई दिल्ली:

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसको आधार कार्ड की जरूरत ना पड़ती हो. बच्चों के एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने तक सभी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है.सरकारी राशन लेना हो या कोई डॉक्यूमेंट  वेरिफिकेशन कराना हो बिना आधार कार्ड के संभव ही नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड को किन चीजों से लिंक करवाकर रखना चाहिए. जिससे भविष्य में आपको कोई परेशानी नहीं हो.

आधार कार्ड से ये तीन चीजें जरूर कराएं लिंक

कई बार आधार के अपडेट ना होने और मोबाइल नंबर लिंक न होने या फिर बैंक अकाउंट लिंक ना होने पर आसान काम भी मुश्किल हो जाते हैं. अगर आपका आधार कार्ड फोन नंबर, पैन और बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं...

मोबाइल नंबर अपडेट न होने पर ओटीपी मिलने में होगी दिक्कत

किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जब आप उसमें आवेदन करते हैं तो सबसे पहले वेरीफिकेशन के लिए आपके आधार से लिंक फोन नम्बर पर ओटीपी आता है. यदि आपका आधार फोन से लिंक नहीं होगा तो आपको बैंक में केवाईसी कराने भी समस्या आएगी. जिससे आपके बैंक से संबंधित काम अटक सकते हैं.

पैन कार्ड लिंक न होने पर लेनदेन में होगी परेशानी

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला 10 अल्फान्यूमेरिक कोड होता है. पैन कार्ड की मदद से किसी व्यक्ति की वित्तिय लेन देन पर नजर रखी जा सकती है. अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा तो आपको बैंक में खाता खोलने, लोन लेने, क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. इसके अलावा अगर आपका आधार-पैन से लिंक नहीं हैं तो आपका पैन कार्ड बंद हो सकता है. 

बैंक अकाउंट लिंक न होने पर हो सकता है बंद

वैसे तो आधार का बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य नहीं है. लेकिन आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आधार को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी होता है. अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेट नहीं है तो आप आसानी से पेंशन, सब्सिडी, छात्रवृत्ति समेत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. कुछ मामलों में बैंक आपके बैंक अकाउंट को बंद कर सकता है.

इस तरह, अगर आप अपने आधार कार्ड को फोन, बैंक खाते और पैन कार्ड से लिंक करके रखेंगे तो आप भविष्य में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey Controversy: Jay Ram Ramesh ने SC पर बयान को लेकर बीजेपी को दिया करारा जवाब