Aadhaar-PAN Linking: आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं? इस प्रोसेस से तुरंत करें चेक

PAN Aadhaar link status: अगर आपने डेडलाइन से पहले  पैन और आधार को लिंक (Pan Aadhaar Linking) नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा यानी एक तरह से बेकार हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Aadhaar-PAN Linking Status Online: पैन-आधार लिंक स्टेटस को मात्र कुछ सेकेंड में पता कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Aadhaar-PAN Linking: आज के समय में पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स बन गया है. चाहे कोई फाइनेंस से जुड़ा काम हो या कोई सिम खरीदना हो या फिर बैंक उकाउंट खुलवाने, इनकम टैक्स फाइल करने जैसे काम हो, इसके लिए हमें आधार और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. पैन को आधार से लिंक कराने (Pan Aadhaar Link Deadline) का आज अंतिम दिन है. पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन 30 जून 2023 तय की गई है. ऐसे में जिन्होंने अपना पैन-आधार लिंक (Pan Aadhaar link) नहीं करवाया है वो फटाफट इस काम को निपटाने में जुट गए हैं.

 पैन-आधार लिंक नहां करने पर बढ़ेगी परेशानी

वहीं, अगर आप अभी तक इस जरूरी काम को किसी वजह से टालते आ रहे हैं तो आज ही इस पूरा काम कर लें. अगर आपने डेडलाइन से पहले पैन और आधार को लिंक (Pan Aadhaar Linking) नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा यानी एक तरह से बेकार हो जाएगा. जिसे बाद आप पैन कार्ड न होने की स्थिति में कई जरूरी काम नहीं कर पाएंगे.

इस तरह Pan Aadhaar Link Status करें चेक

वहीं, कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ये मालूम ही नहीं है कि उनका पैन कार्ड आधार से लिंक (Link Aadhaar With PAN) हुआ है या नही. अगर आपको भी इस बात की जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं है. यहां हम आपको एक ऐसा प्रोसेस बताएंगे जिससे आप मात्र कुछ सेकेंड में यह पता कर पाएंगे कि आपका पैन कार्ड आधार के साथ लिंक है या नहीं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने पैन-आधार लिंक स्टेटस (Pan Aadhaar Link Status) को चेक करने की जरूरत है.

Advertisement

चलिए जानते हैं कि पैन-आधार लिंक स्टेटस चेक करने का प्रोसेस क्या है...और आप ये काम कैसे 1 मिनट से भी कम समय में कर सकते हैं.

Advertisement
  • इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट  www.incometax.gov.in पर विजिट करना होगा. 
  • यहां आपको Quick सेक्शन में जाना है.
  • इसके बाद Quick सेक्शन में दूसरे नंबर पर आपको लिंक आधार स्टेट्स पर क्लिक करना है.
  • आप जैसे ही आधार स्टेट्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • यहां आप पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर दें.
  • इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें.  
  • अगर आपका आधार-पैन पहले से ही लिंक है तो वह आधार स्टेट्स पर क्लिक करने के बाद लिखा दिखाई दे देगा.
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद