नए साल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA में कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद ? कब मिल सकती है ये खुशखबरी?

Dearness Allowance (DA) Hike For Government Employees: सरकार DA में बढ़ोतरी की फाइनल कैलकुलेशन करने के लिए दिसंबर तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index - AICPIN) डेटा के मिलने का इंतजार करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
DA Hike News: उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर में AICPIN इंडेक्स 145.3 तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता बढ़कर 56% हो सकता है.
नई दिल्ली:

7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में अगला संशोधन जनवरी 2025 में होने वाला है. हालांकि, इस मामले में कोई घोषणा होने में अभी कुछ समय लग सकता है क्योंकि सरकार DA में बढ़ोतरी की फाइनल कैलकुलेशन करने के लिए दिसंबर तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index - AICPIN) डेटा के मिलने का इंतजार करेगी.

सरकार जनवरी 2025 के लिए DA में बढ़ोतरी की घोषणा कब करेगी?

सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए साल में दो बार जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के लिए DA बढ़ोतरी की घोषणा करती है. सरकार आमतौर पर छह महीने के AICPIN डेटा के आने के बाद ही फाइनल कैलकुलेशन करती है. अब जैसे कि जुलाई से दिसंबर का AICPIN डेटा जब अवेलेबल होगा उसके बाद ही फाइनल कैलकुलेशन करके सरकार अगले DA हाइक की अनाउंसमेंट कर पाएगी.

उदाहरण के तौर पर, अब तक जुलाई-अक्टूबर 2024 के लिए डेटा अवेलेबल है और DA में बढ़ोतरी की गणना के लिए सरकार को नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों की भी जरूरत होगी. दिसंबर के आंकड़े फरवरी 2025 में आने की उम्मीद है. यानी सरकार उसके बाद ही  DA में बढ़ोतरी की घोषणा कर पाएगी.

साल 2025 में DA में बढ़ोतरी कब होगी?

इस साल जुलाई से दिसंबर के लिए DA बढ़ोतरी (DA hike) की घोषणा अक्टूबर में की गई थी और DA में बढ़ोतरी की अगली घोषणा मार्च 2025 में होने की उम्मीद है. जैसे कि इस साल भी जनवरी 2024 की बढ़ोतरी की घोषणा होली से पहले मार्च में की गई थी. केंद्र सरकार ने इस साल 6 मार्च को महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर बेसिक सैलरी का 50% कर दिया. इसके बाद अक्टूबर में भी इसमें 3% की और बढ़ोतरी की गई, जिससे ये बढ़कर 53% हो गया.

Advertisement

2025 में DA में कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद ?

जैसा कि आपको बताया कि, AICPIN डेटा के आधार पर ही DA बढ़ाया जाता है. अक्टूबर 2024 तक AICPIN इंडेक्स 144.5 तक पहुंच गया था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 55.05% तक हो सकता है. उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर में AICPIN इंडेक्स 145.3 तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता बढ़कर 56% हो सकता है.

Advertisement

क्या जनवरी 2025 के लिए डीए में 3% की होगी बढ़ोतरी?

अगर केंद्र सरकार जनवरी 2025 के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी करती है, तो न्यूनतम वेतन (Minimum salary) 540 रुपये बढ़ जाएगा, क्योंकि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मौजूदा मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है. इसी तरह, पेंशनर्स (Pensioners) के लिए, 270 रुपये बढ़ जाएंगे, क्योंकि अभी केंद्र सरकार के पेंशनरों के लिए न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है.

Advertisement
सेवारत कर्मचारियों का अधिकतम वेतन 2,50,000 रुपये और अधिकतम पेंशन 1,25,000 रुपये है. अगर केंद्र सरकार DA में 3% की बढ़ोतरी करती है, तो सेवारत कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए DA में बढ़ोतरी क्रमशः 7,500 रुपये और 3,750 रुपये होगी.

2026 से 8th Pay Commission लागू होने की उम्मीद

आपको बता दें कि कर्मचारी संघों ने सरकार पर 8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा करने का भी दबाव बढ़ा दिया है. 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की उम्मीद की जा रही है. कर्मचारी यूनियनों का पिछले रुझानों को देखकर कहना है कि सरकार आमतौर पर हर 10 साल में एक वेतन आयोग का गठन करती है. उस हिसाब से अगला वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होना चाहिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show Episode 41: Aston Martin Vanquish लॉन्च, Honda QC 1 और Activa E का Review
Topics mentioned in this article