कम बजट, बड़ा सपना... महिला ने हर दिन महज 2 हज़ार रुपये खर्च कर घूम लिए 15 देश, जानिए कैसे ?

अगर आप थोड़ा स्मार्ट प्लान करें, खुले दिल से नए एक्सपीरिएंस अपनाएं और घुमक्कड़ी के जुनून को जिंदा रखें, तो आप भी हर दिन केवल 2,000 रुपये में दुनिया देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हर दिन महज 2 हजार खर्च कर महिला ने घूम लिए 15 देश

Woman Explores 15 Countries : यात्रा करना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन पैसों की वजह से बहुत से लोग इसे सच नहीं कर पाते. ऐसे में एक महिला ने साबित कर दिया कि अगर चाह हो तो लिमिटेड बजट में भी पूरी दुनिया देखी जा सकती है. लिडिया स्विंसको (Lydia Swinscoe), एक फ्रीलांस ट्रैवल राइटर हैं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर सिर्फ़ 7,000 पाउंड (लगभग 7.8 लाख रुपये) के साथ दुनिया की सैर शुरू की. उन्होंने एक साल के अंदर 15 देशों की यात्रा की और हर दिन सिर्फ़ 2,000 रुपये खर्च किए.

कम बजट में घूमें 15 देश (Woman Explores 15 Countries)
लिडिया का मानना है कि सही योजना और समझदारी से खर्च करके कोई भी कम पैसों में यात्रा कर सकता है. उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस से 5 आसान तरीके बताए हैं जिनसे आप भी बजट में घूम सकते हैं.

1. सस्ती जगहों पर रुकें
महंगे होटलों के बजाय डॉर्मिटरी में रुकने से काफी पैसा बचता है. ये जगहें न सिर्फ़ सस्ती होती हैं बल्कि यहां दुनिया भर से आए लोगों से दोस्ती भी हो जाती है. कई बार तो इनमें नाश्ता भी मुफ्त में मिलता है.

2. अपनी प्लानिंग में फ्लेक्सीब्लिटी रखें
अगर आप तय समय और तारीख़ों से बंधे रहेंगे तो ज़्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. लिडिया ने बताया कि फ्लेक्सीबल प्लानिंग बनाकर आप ऑफ सीजन में कम रेट पर यात्रा कर सकते हैं और ज़्यादा समय सस्ते शहरों में बिता सकते हैं. भारत जैसे देश में त्योहारों और धार्मिक जगहों की सैर लगभग मुफ्त होती है.

3. बाहर खाना खाने के बजाय खुद बनाएं
लिडिया ने बताया कि स्थानीय बाज़ारों से फल सब्ज़ियां खरीदकर खुद खाना बनाना न सिर्फ़ सस्ता होता है, बल्कि यह एक नया एक्सपीरिएंस भी होता है. उन्होंने बोलीविया के बड़े एवोकाडो और बैंकॉक के स्ट्रीट फूड का ज़िक्र किया, जो सस्ते और स्वादिष्ट दोनों थे.

4. सस्ती सवारी का चुनाव करें
लंबी दूरी तय करने के लिए बस, ट्रेन या नाव जैसी सस्ती सवारी का इस्तेमाल करें. लिडिया पैदल चलने की भी सलाह देती हैं, क्योंकि इससे आप किसी शहर को गहराई से समझ सकते हैं और पैसे भी बचते हैं. उन्होंने रात की बस और ट्रेन का भी ज़िक्र किया, जिससे ठहरने का खर्च बचता है और सफ़र भी हो जाता है.

5. स्थानीय लोगों से मिलें
नई जगह को समझने के लिए वहां के लोगों से बात करें. लिडिया ने सुझाव दिया कि टिप बेस्ड लोकल टूर लें, जिनमें गाइड आपको उस जगह की खास बातें बताते हैं. साथ ही, अगर आप वहां के लोगों से दोस्ती करते हैं तो आपको सस्ते होमस्टे, लोकल खाना और बहुत सी जानकारियां मुफ्त में मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: 59 करोड़ की कीमत वाला पानी में तैरता वीरान होटल, 5 सालों से पड़ा है बंद, अंदर का नज़ारा चौंका देगा

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: जहां लगातार फायरिंग कर रहे PAK Rangers वहां से NDTV रिपोर्टर की आंखों देखी
Topics mentioned in this article