बना रहे हैं हिमाचल प्रदेश में Winter vacation का प्लान तो इन जगहों को जरूर करिए एक्सप्लोर

Hill stations : हम आपके लिए हिमाचल प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका लुत्फ आप इन सर्दियों की छुट्टियों में परिवार के साथ उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kinnaur भी आप जा सकते हैं घूमने के लिए. यहां पर कई प्राचीन मंदिर और मठ देखने को मिल जाएंगे.

Winter vacation : गर्मी हो चाहे ठंडी दोनों ही मौसम में हिल स्टेशन घूमने वालों में कमी नहीं आती है क्योंकि गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप और पसीने से राहत पाने के लिए जाते हैं जबकि ठंड में बर्फबारी (snow fall) देखने और स्केटिंग का लुत्फ उठाने के लिए. ऐसे में हम आपके लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका लुत्फ आप इन सर्दियों की छुट्टियों में परिवार के साथ उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

सर्दियों में हिमाचल घूमने के लिए जगहें

  • 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन (Hill station) सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है. यहां पर आप मॉल रोड, टॉय ट्रेन रिज और अन्य आकर्षण की चीजें हैं.  

  • किन्नौर (kinnaur) भी आप जा सकते हैं घूमने के लिए. यहां पर कई प्राचीन मंदिर और मठ देखने को मिल जाएंगे. एकबार यहां चले गए तो बार-बार जाने का मन करेगा.

  • कसौल भी जा सकते हैं घूमने के लिए. ये बेहद छोटा सा लेकिन अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के कारण लोगों को आकर्षित करता है.

  • हिमाचल प्रदेश की बिलिंग घाटी की सुंदरता देख आपको वहीं बस जाने का मन करेगा. यहां पर आप पैराग्लाइडिंग या ट्रेकिंग कर सकती हैं. धर्मशाला भी आप जा सकते हैं. यहां का ऊपरी हिस्सा मैक्लोडगंज के नाम से जाना जाता है. 

  • वहीं, हिमाचल के मनाली (manali) शहर भी आप जा सकती हैं. ये पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. यहां पर बर्फ से ढ़के पहाड़, हरे भरे मैदान, झीले देखने को मिलेंगी. जो अपनी ओर सैलानियों को आकर्षित करती हैं.


 

Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई
Topics mentioned in this article