Solo Trip पर ऐसे मिलेगी सेफ्टी, ध्यान में रखें 5 बातें, फिर बनाएं घूमने का प्लान

अगर आप सोलो ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो प्लान बनाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रख लें, ताकि आप आराम से बिना किसी टेंशन के घूम- फिर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Solo Trip पर ऐसे मिलेगी सेफ्टी, ध्यान में रखें 5 बातें, फिर बनाएं घूमने का प्लान
Solo Trip पर इस तरह रखें अपना ख्याल, ये टिप्स रखें याद

क्या आप अपनी पहली सोलो ट्रिप (Solo Trip) पर जाने के बारे में सोच रहे हैं? तो आपको बता दें, दोस्तों के साथ घूमना और अकेले घूमने में काफी फर्क है. जहां सोलो ट्रिप में आप खुद को आजाद महसूस करते हैं, वहीं इस दौरान आपको कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है, ऐसे में ट्रिप के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको एक बेहतरीन प्लान बनाना होगा, ताकि आप आराम से अपने सफर का मजा ले सकें. यहां हम आपको पहली सोलो ट्रिप के लिए 5 स्मार्ट टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं.  

1. सही डेस्टिनेशन चुनें

सोलो ट्रिप करने का मन बना लिया है, तो सबसे पहले आपको सही डेस्टिनेशन चुनना जरूरी है और किसी भी डेस्टिनेशन को चुनने के लिए आपको देखना है कि वह टूरिस्ट्स के लिए कितना सुरक्षित है और वहां का क्राइम रेट कितना है. इसी के साथ ये भी देखें कि उस जगह पर रहने और खाने - पीने की व्यवस्था कैसी है.

2. एडवांस में टिकट बुक करें

अगर आपने डेस्टिनेशन का चयन कर लिया है, तो एडवांस में अपनी फ्लाइट्स बुक कर लें, ताकि लास्ट समय पर किसी भी तरह की परेशानी न हो. बता दें, एडवांस में टिकट बुक करने पर कई बार फ्लाइट की टिकट सस्ती मिल जाती है.

3. दिमाग में रखें कहां और कब घूमना है

जब आप सोलो ट्रिप पर होते हैं, तो इसका मतलब ये है कि आप अपने मर्जी के मालिक हैं, ऐसे में भले ही आपके पास घूमने- फिरने के लिए परफेक्ट आइटिनरेरी न हो, लेकिन एक जनरल प्लान होना जरूरी है, ताकि आप सही समय पर घूम- फिर सके और सुरक्षित अपने होटल वापस आ सके.

4. ज्यादा पैकिंग न करें


सोलो ट्रिप के दौरान जरूरत से ज्यादा पैकिंग न करें.  देखिए आप अकेले होंगे, ऐसे में कोई आपका सामान नहीं उठाएगा, इसलिए पैकिंग के दौरान सिर्फ जरूरत का सामान ही रखें. जितना भारी सामान होगा आप उतना ही कम घूम- फिर सकेंगे।

5. घर पर बताएं सारी डिटेल्स

अपनी सुरक्षा के लिए सोलो ट्रिप के बारे में परिवार वालों को जरूर बताएं. उन्हें बताकर जाएं कि आप कौन सी जगह जा रहे हैं. वहां कैसे पहुंचेंगे. किस होटल में रहेंगे, कहां- कहां घूमेंगे और कब तक लौटेंगे. इसी के साथ समय - समय पर उन्हें फोटोज भी शेयर करते रहें.

ये भी पढ़ें: सबसे ऊंची झील से लेकर बुद्ध पार्क तक, सिक्किम में है ये फेमस टूरिस्ट्स प्लेस, नोट करें नाम

Advertisement




 

Featured Video Of The Day
Delhi में Bulldozer Action की दहशत, Nizamuddin झुग्गी हटाने का आदेश, 12 जुलाई तक Ultimatum
Topics mentioned in this article