नाइट पार्टी और Beach को देखकर हो गए हैं बोर, तो एक्सप्लोर करें Goa के 8 खूबसूरत गांव, यहां मिलेगा सुकून

अगर आप गोवा घूमने की योजना बना रहे हैं और नाइट पार्टी और बीचेस के अलावा यहां आकर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो हम आपको गोवा के गांव के बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Goa के 8 खूबसूरत गांव, जहां मिलेगा सुकून

ज्यादातर लोगों को लगता है कि गोवा सिर्फ नाइट पार्टी, बीचेस और देर रात तक घूमने के लिए है. वहीं गोवा केवल वही लोग जाते हैं, जिन्हें पब और क्लब में पार्टी करने का शौक है, लेकिन आपको बता दें, धारणा पूरी तरह से गलत है. दरअसल देर रात तक होने वाली बीच पार्टियों और चहल-पहल वाले बीचेस और भीड़भाड़ वाले बाजार से परे गोवा में कई खूबसूरत और हरे- भरे गांव भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. हालांकि जो भी इन गांव को एक्सप्लोर करने आते हैं, उन्हें काफी शांति और सुकून मिलता है. ये गांव शांत, आकर्षण तो हैं ही, साथ ही गोवा की संस्कृति को जानने का मौका देते हैं. ऐसे में अगर आप गोवा आने की योजना बना रहे हैं, तो ताड़ के पेड़ों से लदे रास्तों, पुर्तगाली शैली के घरों और इतिहास से भरी कहानियों के लिए गोवा के इन खूबसूरत गांव को एक्सप्लोर कर सकते हैं. बता दें, नॉर्थ गोवा के नुवेम के हरे-भरे इलाकों से लेकर साउथ गोवा के एल्डोना के नदी किनारे कई खूबसूरत गांव हैं, जिन्हें जरूर देखना चाहिए. आइए जानते हैं इनके नाम.

1. नुवेम (Nuvem)

गोवा के मडगांव और वेरना के बीच बसा नुवेम एक ऐसा गांव है, जहां आकर ऐसा लगेगा कि समय कुछ पल के लिए रुक सा गया है. नारियल के पेड़ों से घिरी घुमावदार सड़कें, सुबह-सुबह ताजा पाव परोसने वाली बेकरी और अच्छे से बास करने वाले स्थानीय लोगों से मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा. नुवेम गांव में आपको ज्यादा लोग देखने को नहीं मिलेंगे और आप खुद को नेचर के करीब महसूस करेंगे. यहां आकर आप एक बाइक किराए पर लें, धान के खेतों से गुजरें और ऊंचे पेड़ों से होते हैं इस गांव की प्रसिद्ध चर्च को देखना न भूलें. वहीं अगर आप यहां आ रहे हैं, 'रसा रेस्तरां' जाना न भूलें. जहां गोवा का स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है.

2. बेतुल (Betul)

दक्षिण की ओर, मोबोर और केवेलोसिम से आगे, बेतुल गांव परिवार के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. यह एक ऐसा गांव है, जहां एक बार आने के बाद आपको जाने का मन नहीं करेगा. यहां आकर आप मछली पकड़ने का आनंद ले सकते हैं और रंग-बिरंगी नावों की सवारी कर सकते हैं. बता दें, यहां आकर समुद्री भोजन यानी सी-फूड को खाना न भूलें. बताया जाता है बेतुल के बीच शैक राज्य में सबसे ताजी झींगा करी और किंगफिश परोसते हैं. सी-फूड लवर के लिए बेस्ट प्लेस है.


3. चंदोर (Chandor)

प्राचीन गोवा की राजधानी रहा चंदोर गांव इतिहास से भरा पड़ा है. यहां अगर आ रहे हैं, तो सदियों पुरानी हवेलियां दिखेंगी, जिनमें रंगीन शीशे की खिड़कियां हैं. यही नहीं यहां आपको नारियल, कटहल और आम के पेड़ देखने को मिलेंगे, जो इस गांव की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. अगर आप आप यहां आ रहे हैं, तो  पुर्तगाली शैली की हवेली 'मेनेजेस ब्रगेंजा हाउस' देखना न भूलें.

4. सालिगाओ (Saligao)

कैलंगुट से कुछ ही दूरी पर स्थित सालिगाओ (Saligao) गांव देखने में किसी फिल्म का सीन लगता है. पूरा गांव काफी खूबसूरत है, लेकिन इस गांव को सबसे प्रेतवाधित स्थानों में गिना जाता है. ऐसे में यहां कमजोर दिल के लोग न आएं. बता दें, अपने हरे-भरे खेतों, औपनिवेशिक घरों और गोवा के सबसे खूबसूरत चर्चों में से एक (हैलो, माई डे देस) यही पर है, जिसे देखा जा सकता है. यहां आकर फेनी जरूर ट्राई करें.

5. पर्रा (Parra)

अगर आप गोवा आ रहे हैं, तो पर्रा आना न भूलें. आज यहां की रोड इंस्टाग्राम के लिए फेमस सेल्फी पॉइंट बन गया है. सड़क के किनारे ऊंचे-ऊंचे नारियल के पेड़ हैं, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. मापुसा और अंजुना के बीच बसे इस छोटे से गांव में आपको लाल टाइल वाली छतों वाले रंग-बिरंगे घर, शांत चैपल और स्थानीय लोग अपने बगीचे की देखभाल करते हुए या बालकनी पर बैठकर दिन भर बातें करते हुए मिलेंगे. अगर आप यहां आ रहे हैं, तो सड़क किनारे एक स्टॉल से ठंडा कोकम सोडा लेना न भूलें.


6. सिओलिम  (Siolim)

चापोरा नदी के किनारे स्थित सिओलिम गांव की गिनती सबसे पसंदीदा गांव में की जाती है, जो अपने शांत वातावरण के कारण टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. अगर आप यहां आ रहे हैं तो पुर्तगाली विला देखना न भूलें साथ ही यहां के स्थानीय कलाकारों और संगीतकारों से जरूर मिलें.

7. लौतोलिम (Loutolim)

अगर आप गोवा के इतिहास को करीब से जानना चाहते हैं, तो लौतोलिम गांव आ सकते हैं. यहां पर आकर आप भव्य पैतृक घरों को देख सकते हैं. इसी के साथ ये गांव मसाला के बागानों के लिए भी प्रसिद्ध है. यही नही गाव में एक म्यूजियम है, जहां आप गोवा के इतिहास को समझ सकते हैं. इसी के साथ यहां काफी यूनिक कैफे भी है, जहां आप जा सकते हैं. इसी के साथ यहां आकर गोवा के अतीत की झलक पाने के लिए 'द हाउस ऑफ ब्रैगेंजा' देखना न भूलें.

8. एल्डोना (Aldona)

मापुसा नदी के किनारे बसा एल्डोना शांत, हरा-भरा, बेहद ही खूबसूरत और गोवा का सबसे पुराना गांव है. गांव में जाने वाला पुराना पत्थर का पुल बिल्कुल पोस्टकार्ड जैसा लगता है. इस गांव में काफी खूबसूरत चर्च भी है, जिसे एक्सप्लोर किया जा सकता है. अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण ये गांव टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. अगर आप यहां आ रहे हैं, तो कोर्जुएम फोर्ट और पास के केबल ब्रिज पर जाएं और मनोरम दृश्य जरूर देखें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Agra Travel Guide: अगर 'ताज सिटी' आगरा घूमने का बना रहे हैं मन, तो ये सारी जानकारी आपके आएगी बहुत काम

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Iran, Saudi Arabia, UAE, Kuwait आए India के साथ! अलग-थलग पड़ा Pakistan
Topics mentioned in this article