Foreign Tourist in India: साल दर साल भारत में कई विदेशी पर्यटक भारत घूमने आते हैं और शानदार एक्सपीरियंस लेकर जाते हैं. वहीं, साल 2024 में कई विदेशी टूरिस्ट इंडिया घूमने आए और सोशल मीडिया पर अपनी भारत यात्रा के शानदार एक्सपीरियंस शेयर किए. इसमें अब जर्मनी के एक डेवलेपर सैमुअल ह्यूबर ने भी अपनी भारत भ्रमण का एक्सपीरियंस शेयर किया है. सैमुअल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फोरकास्टर बिल्डर इंटरनेशनल फेलोशिप में भाग लेने पहुंचे थे. सैमुअल को भारत देश की मेहमाननवाजी और प्राकृतिक वातावरण बहुत खूबसूरत लगा. इसके चलते ह्यूबर ने धर्मशाला में अपनी खूबसूरत यात्रा का जिक्र अपने एक्स पोस्ट में किया है.
विदेशी ने धर्मशाला की वादियों में खेला फुटबॉल (German Man Visits Dharamshala)
सैमुअल ह्यूबर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'भारत बिगनर्स के लिए नहीं हैं, 100 फीसदी सच, मैं धर्मशाला में रुका और यहां अपने भाईयों के साथ जमकर इन्जॉय किया, हां, हमने पर्वत की चोटी पर फुटबॉल भी खेला, यह रहा मेरा रॉ और अनफिल्टर्ड एक्सपीरियंस'. अपने इस पोस्ट के साथ ह्यूबर ने पहाड़ों में फुटबॉल खेलने की अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बेहद खिलाखिलाकर हंसते हुए दिख रहे हैं.
दोबारा भारत आएंगे सैमुअल (Samuel Huber India Tour Story)
बता दें, जर्मनी से सीधे दिल्ली उतरने के बाद सैमुअसल ने फोरकास्टर बिल्डर इंटरनेशनल फेलोशिप में भागीदारियों के साथ धर्मशाला का रास्ता पकड़ा, लेकिन रास्ते में उन्हें थोड़ी दिक्कत जरूर हुई, क्योंकि उनकी गाड़ी खराब हो गई थी. ऐसे में उन्हें पूरी रात कार में ही बितानी पड़ी थी, लेकिन धर्मशाला पहुंचते ही सैमुअल और उनके साथियों की सारी थकान वहां का वातावरण देख एक पल में उतर गई. वहीं, सैमुअल स्थानीय लोगों से खूब प्रभावित भी हुए. सैमुअल ने धर्मशाला के पारंपरिक परिधान पहने और सैमुअल भारत आकर इतने खुश हुए कि उन्होंने अगले साल 2025 में फिर से भारत आने की इच्छा जताई है. सैमुअल के पोस्ट पर कई यूजर्स को उनकी भारत यात्रा की कहानी खूब पसंद आई है.