इस एयरलाइंस ने लॉन्च किया मिस्ट्री भरा टूर पैकेज, नहीं बताया किस 'Destination' पर लैंड होगी फ्लाइट, पलक झपकते बिकीं टिकटें

आज हम आपको एक ऐसी फ्लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी टिकट 4 मिनट में बिक गई, लेकिन यात्रियों को डेस्टिनेशन के बारे में नहीं पता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एयरलाइंस ने लॉन्च किया मिस्ट्री भरा टूर पैकेज, पैसेंजर्स रहे डेस्टिनेशन से अंजान

जब भी हम किसी फ्लाइट की टिकट को बुक करते हैं, तो हमें पहले से ही पता होता है कि हम कहां जाने वाले हैं और हमारी डेस्टिनेशन कौन सी होगी, लेकिन क्या होगा अगर आपने टिकट बुक कर ली है और पता ही नहीं है जाना कहां है? यकीनन आपको सोचकर ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन ऐसा अनुभव कई यात्रियों को हुआ है.

बता दें, हाल ही में स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस ( Scandinavian Airlines (SAS) ने एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया, जिसका नाम  “Destination Unknown”. जिसके के लिए विमान ने शुक्रवार को कोपेनहेगन से इस अज्ञात डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरी. बता दें, विमान में बैठे यात्रियों को कोई हिंट नहीं था कि वे कहां जा रहे थे. बावजूद इसके उन्होंने टिकट बुक की. बता दें, इस रहस्यमय यात्रा को बुक करने का मौका विशेष रूप से एयरलाइन के यूरोबोनस लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों को दिया गया था. उस समय फ्लाइट को 'Flightradar24' पर भी ट्रैक नहीं किया जा सका था, ऐसे में यात्रियों समेत किसी को नहीं पता था कि फ्लाइट ने किस डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरी.

स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस ने ये खास तरह का टूर पैकेज उन लोगों के लिए डिजाइन किया है, जो घूमने- फिरने का शौक रखते हैं, लेकिन एडवेंचर के शौकीन भी होते हैं.
 


सिर्फ 4 मिनट में बिक गई सारी टिकटें

स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस के “Destination Unknown” के खास टूर पैकेज, जिसमें नहीं पता कि यात्री कहां जाएंगे और किस डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट लैंड करेगी. उसके लिए महज 4 मिनट में सारी टिकट बिक चुकी थी. इस बात का खुलासा एयरलाइंस ने एक प्रेस रिलीज के जरिए किया. उन्होंने बताया,' अननोन डेस्टिनेशन के लिए टिकट केवल सदस्यों के लिए थी, जो केवल 4 मिनट में बिक गई थी.

आखिरकार कहां उतरी थी फ्लाइट?

भले ही आप इस फ्लाइट में ट्रैवल नहीं कर रहे थे, लेकिन आप भी ये जानना चाहते होंगे कि आखिर फ्लाइट ने कहां लैंड किया था. तो बता दें, फ्लाइट स्पेन के सेविले (Seville) में उतरी थी. यह शहर यूरोप के 29 देशों में फैला एक फ्री ट्रैवल एरिया है. जहां वीजा संबंधी परेशानी कम ही आती है.

होटल की बुकिंग नहीं कर पाए थे यात्री

यात्रियों को यह नहीं पता था कि फ्लाइट से वे किस शहर या देश में जा रहे हैं, इसलिए वे पहले से होटल की बुकिंग नहीं करा पाए थे,. इसके बजाय, उन्हें पहले से बुकिंग करने के लिए होटल की कैटेगरी दी गई थी. जबकि उन्हें होटल या उसके स्थान के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बता दें, स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस का 'डेस्टिनेशन अननोन' टूर  लाइफ में एडवेंचर चाहने वाले यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है. जिसमें एयरलाइन यात्रियों को डेस्टिनेशन के बारे में नहीं बताती है, यहां तक कि केबिन क्रू को भी नहीं पता होता कि फ्लाइट कहां उतरेगी, लेकिन पायलट को डेस्टिनेशन के बारे में पूरी जानकारी होती है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: बीवी बनी कातिल, ज़हर, गला घोंटा, फिर लटकाया | Metro Nation @10