Wimbledon Championships 2023: विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी

Wimbledon Championships 2023: भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने विम्बलडन चैंपियनशिप के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Wimbledon Championships 2023

Wimbledon Championships 2023: भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने मंगलवार को यहां रीज स्टैल्डर और डेविड पेल की जोड़ी को हराकर विम्बलडन चैंपियनशिप के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दो घंटे, 19 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के स्टैल्डर और नीदरलैंड के पेल की जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 (10-5) से हराया.

बोपन्ना और एबडेन का अगला मुकाबला नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी से होगा.

-- ये भी पढ़ें ---

* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article