Wimbledon 2023 : विंबलडन फाइनल (Wimbledon 2023 Final) में 20 साल के अल्कारेज कार्लोस (Carlos Alcaraz) ने कमाल करते हुए दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर खिताब जीत लिया. यह एक ऐसा मैच था जिसने दिग्गज जोकोविच को भी हैरान कर दिया. 20 साल के कार्लोस ने साबित कर दिया है कि वो आने वाले समय में टेनिस जगत में हर संभव रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.बता दें कि कार्लोस ने ऐसा खेल दिखाया कि खुद विंबलडन को ट्वीट कर इस जीत के जश्न को मनाने का फैसला किया. लेकिन विंबलडन ने कुछ अलग हटकर 20 साल के खिलाड़ी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया है.
दरअसल, विंबलडन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट हिन्दी में किया है जो फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. विंबलडन की ओर से ट्वीट किया गया औऱ लिखा, "नोवाक को विंबलडन में हराना है ? आ जाओ दिखा दूंगा.." इस ट्वीट के साथ विंबलडन ने कार्लोस की तस्वीर ट्रॉफी के साथ लगाई है. इस नए ट्वीट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि मैच शुरू होने से सभी को यही उम्मीद थी कि 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच एक बार फिर यहां खिताब जीत जाएंगे, लेकिन कार्लोस ने कमाल किया और विंबलडन का खिताब जीतकर दुनिया को हैरान कर दिया. कार्लोस का करियर में यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. दोनों के बीच मुकाबला 4 घंटे 42 मिनट तक चला था.
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया)- 23 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-3)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video