
कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' की एक्ट्रेस मनाएंगी पति के साथ पहला वैलेंटाइन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वैलेंटाइन डे मनाने के लिए तैयार हैं टीवी स्टार्स
इशिता दत्ता को कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएंगे वत्सल सेठ
हम दोनों में से मेरी पत्नी माही विज रोमांटिक है : जय भानुशाली
Valentine's Day को लेकर 'तेनाली राम' से लेकर 'इलाइची' तक ने शेयर किए अपने सीक्रेट्स
वत्सल सेठ ('हासिल' में कबीर रायचंद) : कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' की एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने नवंबर में गुपचुप शादी रचाई है. पति वत्सेल सेठ के साथ यह उनका पहला वैलेंटाइन होगा. वत्सल बताते हैं, "यह वैलेंटाइन डे खास है क्योंकि अब मैं सिंगल नहीं हूं. मेरे ऊपर इसे खास बनाने का दबाव भी है क्योंकि अब मैं शादीशुदा हूं. मैंने कई चीजों के बारे में सोचा, लेकिन 'हासिल' की शूटिंग के चलते हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. मुझे उस दिन (वैलेंटाइन) शूटिंग करनी है. पैकअप के बाद हम कैंडल लाइट डिनर के लिए जाएंगे. हम एक-दूसरे के लिए हमारा पसंदीदा खाना बनाने की योजना भी बना रहे हैं."
Valentine's Day पर रणवीर के साथ नहीं होंगी दीपिका पादुकोण, ये है उनका Plan
जय भानुशाली ('सुपर डांसर-2' के एंकर) : हम दोनों में से मेरी पत्नी माही विज रोमांटिक है. एक बार मैंने उसके लिए खास तौर से एक गाने की शूटिंग की थी और उसने 100 लोगों के सामने उस गाने को चला दिया, जिससे मैं बहुत शर्म महसूस कर रहा था. मैंने माही के लिए 200 गुब्बारों पर हाथ से 200 संदेश लिखा था, जिसे मैं कहूंगा कि यह मेरे द्वारा की गई अब तक की सबसे रोमांटिक चीजों में से एक है.
Happy Propose Day 2018: प्रपोज डे पर कुछ इस तरह करें इश्क का इजहार
अविका गौर ('लाडो : वीरपुर की मर्दानी' की अनुष्का) : मेरे लिए प्यार वह है, जब आपके लिए कोई बेहद खास होता है और आप उन्हें हमेशा मुस्कुराते देखना चाहते हैं. अपने जीवन के खास शख्स को आपके द्वारा अच्छी तरह से समझने के बावजूद.. जब वे आपकी मदद लेने से मना करते हैं और कहते हैं कि वे ठीक हैं, तो इस बात को केवल आप समझ सकते हैं और अपना प्यार दिखा सकते हैं. मुझे याद है कि जब मैं दूसरी कक्षा में थी तो एक लड़के ने मुझसे पूछा 'क्या तुम मेरी गर्ल फ्रेंड बनोगी?' मैंने नहीं कहा और हंसने लगी. यह सबसे दिलचस्प वाकये में से एक है. हालांकि, इस साल मैंने कुछ खास योजना बनाई है. मैं अपने परिवार के लिए स्वादिष्ट थाई करी बनाऊंगी और वे मेरे वैलेंटाइन होंगे.
Happy Propose Day 2018: लड़के ने सरेआम किया लड़की को प्रपोज देखें फिर क्या हुआ
आशी सिंह ('ये उन दिनों की बात है' की नैना) : मेरे लिए वैलेंटाइन डे का मतलब लाल रंग से और खुशी के साथ अपने प्रिय के साथ खूबसूरत पलों को बिताने से है. मैं हमेशा अपनी मां के साथ वैलेंटाइन डे मनाती हूं और वह मेरी वैलेंटाइन हैं.
Rose Day: शाहरुख से आमिर खान तक, Video में देखें कैसे इन्होंने किया अपनी हीरोइन को इम्प्रेस
रवि दुबे ('एंटरटेनमेंट की रात') : वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन नहीं होना चाहिए, जब आप याद करें और अपने साथ होने के लिए अपने जीवनसाथी को धन्यवाद दें. वास्तव में, इसे हर पल मनाना चाहिए. अगर आप अपने जीवनसाथी को बहुत तव्वजो देते हैं तो बदले में यह रिश्ता आपको बहुत कुछ देता है. आप हमेशा इस दिन का इस्तेमाल अपने जीवनसाथी को यह कहने के लिए कर सकते हैं कि आप उसे कितना प्यार करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप यह अपने जीवनसाथी से हर रोज जाहिर नहीं कर सकते तो फिर आप सिर्फ वैलेंटाइन डे के व्यापारिक हिस्से को बढ़ावा दे रहे हैं. आप भले ही उसके लिए तोहफा या कार्ड खरीद रहे हैं, लेकिन आप उसे अपने जीवन का केंद्र नहीं बना रहे हैं.
Rose Day 2018: करें Valentine's Week की शुरुआत इन स्पेशल मैसेजेस के साथ
विजयेंद्र कुमेरिया ('उड़ान' में सूरज) : मुझे याद है जब मैं और मेरी पत्नी डेटिंग कर रहे थे, हम अपने पहले वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए डिनर पर गए. उस रात की यादें अभी भी मेरे जेहन में ताजा है. इस साल मैं इसे पत्नी के लिए खास बनाने और उन यादों को फिर से दोहराने की योजना बना रहा हूं.
कीर्ति केलकर : ('ससुराल सिमर का' में सिमर) : दो साल पहले शरद काम के सिलसिले में शहर से बाहर थे, लेकिन वह वैलेंटाइन डे पर वापस आने में और हमारी बिल्डिंग के टेरेस पर कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था करने में कामयाब रहे. वैलेंटाइन डे की यह मेरी सबसे खूबसूरत याद है. इस साल मैंने शरद के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं