मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है. उर्वशी अक्सर अपने स्टाइल से लोगों का दिल चुरा लेती हैं. उर्वशी अपने डांस मूव्स से भी कई बार लोगों को इम्प्रेस करती नजर आती हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर उर्वशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे टीवी के जाने-माने अभिनेता व होस्ट करण वाही के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उर्वशी की अदाएं देखने लायक हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
ऑफिसियल डांसर नाम के पेज से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनकर करण वाही के साथ ‘आशिक बनाया आपने' गाने पर शानदार डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उर्वशी की अदाएं देखते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग इसे जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में शो के जज करण जोहर और रोहित शेट्टी को भी देखा जा सकता है. दोनों के डांस को देखकर करण जोहर का मुंह खुला का खुला रह जाता है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘उर्वशी हर लुक में किलर लगती है' तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आप दोनों की जोड़ी मस्त लग रही है'. लोग फायर और दिल वाले इमोजी बनाकर भी एक्ट्रेस की वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं. गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला इस समय फिल्मों से दूर हैं. हालांकि जल्द ही उन्हें रणदीप हुडा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश' में देखा जाएगा.
ये भी देखें- Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत | Kartik Aaryan | Netflix
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं