विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

बूढ़ा बनने को कहा तो टीवी एक्‍ट्रेस ने छोड़ा 'वो अपना सा'

'वो अपना सा' जी टीवी पर प्रसारित होता है और खबर है कि शो जल्‍द ही पूरे 20 साल आगे बढ़ने वाला है. रिद्धि इस शो में नेगेटिव किरदार में हैं और काफी अहम किरदार निभाती हैं.

बूढ़ा बनने को कहा तो टीवी एक्‍ट्रेस ने छोड़ा 'वो अपना सा'
नई दिल्‍ली: टीवी सीरियल्‍स में कहानी को कुछ साल आगे बढ़ाने का पुराना चलन है, लेकिन यही काम जब सीरियल 'वो अपना सा' के मेकर्स ने करने की तैयारी की तो अब शो की मुख्‍य किरदार ने ही शो छोड़ने का मन बना लिया है. खबर है कि टीवी एक्‍ट्रेस रिद्ध‍ि डोगरा ने अपना प्रसिद्ध टीवी शो 'वो अपना सा' से अलग होने का मन बना लिया है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिद्धि ने शो में अपनी उम्र बढ़ाने के चलते यह फैसला लिया है. 'वो अपना सा' जी टीवी पर प्रसारित होता है और खबर है कि शो जल्‍द ही पूरे 20 साल आगे बढ़ने वाला है. रिद्धि इस शो में नेगेटिव किरदार में हैं और काफी अहम किरदार निभाती हैं.

यह भी पढ़ें: Dance Plus 3 Finale: फिनाले से पहले जान लें आखिर किसने जीती Dance Plus 3 की ट्रॉफी...
 

यह भी पढ़ें: बदले-बदले नजर आए टीवी की 'गोपी बहू' के मिजाज, अब साड़ी नहीं इस लुक में ढा रहीं कहर

रिद्धि ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, 'मैंने प्रोडक्‍शन टीम को अपने फैसले के बारे में बता दिया है और इसे लेकर कोई मनभेद नहीं है. यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला है. उन्‍होंने मुझे कहा कि वह मुझे ऐसा लुक देंगे कि मैं उम्र में बड़ी नहीं लगुंगी. लेकिन यह रिस्‍क है और मैं अभी इस उम्र में स्‍क्रीन पर उम्रदराज दिखने के लिए तैयार नहीं हूं.'
 
 

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra) on


अपने रोल के बारे में बात करते हुए रिद्धि ने कहा, 'किसी शो में नेगेटिव किरदार करना मेरे लिए अपने आप में एक चुनौती था. मैं स्‍टेज पर या किसी फिल्‍म में उम्रदराज रोल करने से मना नहीं करुंगी क्‍योंकि वह थोड़े समय के लिए होगा, लेकिन टीवी की कहानी पूरी तरह अलग है. फिक्‍शन शो सालों तक चलते हैं. मैं किसी इमेज में नहीं बंधना चाहती. मैं हर दिन अपने किरदार के बारे में दुखी होकर या परेशान होकर काम नहीं कर सकती.'

बता दें कि रिद्धि इससे पहले 'लागी तुझसे लगन', 'सावित्री', 'ये है आशिकी' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वह रिएलिटी शो 'नच बलिए 6' और 'फीयर फेक्‍टर: खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं.

VIDEO: Spotlight: 'भूमि' बाप-बेटी के इमोशनल ड्रामा पर आधारित फिल्म है- संजय दत्त



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
1989 का संडे स्पेशल होता था बेहद खास, सुबह 7 बजे से शुरू होता था एंटरटेनमेंट का वो दौर, रात साढ़े 10 तक टकटकी लगाकर देखते थे लोग
बूढ़ा बनने को कहा तो टीवी एक्‍ट्रेस ने छोड़ा 'वो अपना सा'
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Next Article
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com