विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2019

'कसौटी जिंदगी की 2' की कोमोलिका ने जिम में किया कुछ ऐसा, अब Video हो रहा वायरल

Hina Khan भी सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के वीडियो को शेयर करने से गुरेज नहीं करती हैं.

'कसौटी जिंदगी की 2' की कोमोलिका ने जिम में किया कुछ ऐसा, अब Video हो रहा वायरल
हार्ड वर्कआउट के लिए जानी जाती हैं Hina Khan
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हीना खान ने जिम में किया हार्ड वर्कआउट
हीना, सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं अपने वर्कआउट के वीडियो
19 घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
नई दिल्ली:

बिग बॉस  की रनर अप और ये रिश्ता क्या कहलाता फेम हीना खान (Hina Khan) टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस का खिताब जीत चुकी हैं. उनके लुक्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस काया को पाने के लिए जिम में कितना पसीना बहाया गया है. हीना खान (Hina Khan) हार्ड वर्कआउट करने वाली एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. यहां तक उनके वर्कआउट की फैन कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी हीरोइन्स हैं. हीना भी सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के वीडियो को शेयर करने से गुरेज नहीं करती हैं. ऐसा ही एक वीडियो हीना खान (Hina Khan) ने इन दिनों शेयर किया है. जिसमें वो बैक एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ हीना ने 'राइज' कैप्शन लिखा है. 19 घंटे से पहले शेयर किए गए इस वीडियो 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान ने अपनाए खतरनाक तेवर, इस टीवी एक्ट्रेस से बोलीं- आज से तुम्हारा बुरा वक्त शुरू...देखें Video

डेली सोप 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत करके 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) और 'बिग बॉस' (Bigg Boss) जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाली हिना (Hina) आज फिटनेस आइकॉन के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. ये अदाकारा जब भी अपने फिटनेस वीडियो शेयर करती हैं लोगों की तारीफों का तांता लग जाता है. चाहे वो बिग-बॉस (Bigg Boss) के घर के अदंर रही हों या बाहर उन्होंने अपनी एक्सरसाइज से कभी कोई समझौता नहीं किया. 

Bigg Boss 12 Video: सलमान के सामने गुस्साईं श्रीसंत की बीवी, सुरभि के भाई बोले- वे मेरे द्वारा तैयार विस्फोट है

बता दें, कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagi 2) में कोमोलिका का किरदार हीना निभा रही हैं, जिनके लुक्स शुरुआत से ही सुर्खियों में बने हुए थे. 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका (Urvashi Dholakia) की भूमिका उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था, जो सात साल तक चला. इसमें श्वेता तिवारी, सेजेन खान और रोनित रॉय ने काम किया था. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: