शोएब इब्राहिम को साड़ी पहनाने की जद्दोजहद में लगी शो की टीम.
नई दिल्ली:
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने पिछले महीने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के साथ अपने होमटाउन भोपाल में निकाह पढ़ा. 22 फरवरी को हुई इनकी वेडिंग सेरेमनी में शोएब और दीपिका के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे. शोएब से निकाह और धर्म परिवर्तन के बाद नाम बदलने की वजह से दीपिका विवादों में आई थीं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव शोएब ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम उनको लाल रंग की साड़ी पहनाने में जुटी है.
'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस ने शादी के लिए कबूला इस्लाम, बोलीं- जो सच है वो है...
शोएब इन दिनों ज़ी टीवी के शो 'जीत गई तो पिया मोरे' में वरुण का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें साड़ी पहननी थी. इसका वीडियो अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, वीडियो में शो की टीम उन्हें साड़ी पहनानी की जद्दोजहत में लगी है.
बारात-निकाह से मेहंदी-हल्दी तक, देखें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का Wedding Album
प्रैक्टिस के बिना अवॉर्ड शो के स्टेज पर उतरीं एक्ट्रेस, बैली डांस से चौंकाया; देखें Video
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस ने शादी के लिए कबूला इस्लाम, बोलीं- जो सच है वो है...
शोएब इन दिनों ज़ी टीवी के शो 'जीत गई तो पिया मोरे' में वरुण का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें साड़ी पहननी थी. इसका वीडियो अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, वीडियो में शो की टीम उन्हें साड़ी पहनानी की जद्दोजहत में लगी है.
बारात-निकाह से मेहंदी-हल्दी तक, देखें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का Wedding Album
वीडियो पोस्ट करते हुए शोएब ने लिखा, "साड़ी पहनना जाल में फंस जाने जैसा है. सभी महिलाओं को सलाम..." एक दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
प्रैक्टिस के बिना अवॉर्ड शो के स्टेज पर उतरीं एक्ट्रेस, बैली डांस से चौंकाया; देखें Video
30 वर्षीय शोएब ने अपने करियर की शुरुआत 'रहना है तेरे पलको की छांव में (2009-10)' के जरिए की थी. पॉपुलर टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में प्रेम का किरदार निभाकर वह घर घर में मशहूर हुए. सेट पर उनका और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का प्यार परवान चढ़ा और जोड़ी ने फरवरी 2018 में शादी कर ली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं