
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और चंपकलाल का रिश्ता शो में सबसे पसंदीदा रिश्तों में से एक है. पिता-बेटे की ये जोड़ी किसी भी सिचुएशन में किसी को भी हंसा सकती है. दिलीप जोशी और अमित भट्ट ये किरदार निभाते हैं. दोनों कलाकार अपने काम में काबिले तारीफ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों ने हिट शो, एफआईआर के एक एपिसोड में स्पेशल अपीयरेंस निभाया था? एक एपिसोड में, दिलीप और अमित ने खट्टू खरोजा और पट्टू खरोजा के किरदार में एक्टिंग की थी.
वायरल हुआ वीडियो
हिट शो FIR का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप में, दिलीप जोशी और अमित भट्ट, जिन्हें जेठालाल और चंपकलाल के नाम से जाना जाता है, खट्टू खरोजा और पट्टू खरोजा की भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं. इस एपिसोड में, उन्हें भाइयों का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है. भट्ट बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं, जबकि जोशी छोटे भाई हैं. अपना इंट्रोडक्शन देते हुए दिलीप जोशी कहते हैं, "मेरा नाम खट्टू खरोजा है, टहलते टहलते. अमित भट्ट कहते हैं, "मेरा नाम पट्टू खरोजा है, घूमते घूमते. ऐसे अनोखे नाम सुनकर पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मी असमंजस में पड़ जाते हैं. यहां, दोनों को एक-दूसरे का भाई होने से ही समस्या है.
जोड़ी ने किया एंटरटेन
पट्टू शिकायत करता है कि खट्टू ने उसे मारा है. इस बीच, खट्टू कहता है कि उन दोनों ने एक-दूसरे को मारा है. खट्टू गुस्से में पुलिस से अपने बड़े भाई पट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहता है. पट्टू भी यही मांग करता है. ये वीडियो देखकर लोग खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं. पट्टू-खट्टू की जोड़़ी लोगों को खूब इंप्रेस कर रही है.
पहली बार देखा नए अवतार में
बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा पहली बार दिलीप जोशी और अमित भट्ट किसी और कैरेक्टर में नजर आए हैं. इस एपिसोड में दोनों ने लोगों को खूब हंसाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं