
फिल्मों और सीरीज का शौक तो लोगों को अब लगा है. पहले के समय में तो लोग दूरदर्शन पर सीरियल ही देखना पसंद करते थे. दूरदर्शन पर सीरियल्स का समय फिक्स था. लोग अपना सारा काम छोड़कर इन्हें देखने के लिए बैठ जाते थे. दूरदर्शन पर आज भी एक ऐसा ही शो आता है, जिसे 58 साल हो गए हैं और लोग इसे बड़ी ही खुशी से देखते हैं. इस शो के कई सीजन आ चुके हैं. इतना ही नहीं इस शो का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है. हम जिस शो की बात कर रहे हैं उसका नाम कृषि दर्शन है. ये शो रामायण से भी पुराना है. खास बात है कि इसके 16,780 एपिसोड्स आ चुके हैं.
58 सालों से आ रहा है शो
कृषि दर्शन की शुरुआत 26 जनवरी 1967 को दूरदर्शन से हुई थी. इसका टेलिकास्ट आज भी होता है. दिल्ली के पास के 80 गांवों में इसका आज भी टेलिकास्ट होता है. ये टीवी पर चलने वाला सबसे लंबा शो है. जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस शो के अभी तक 62 सीजन आ चुके हैं.
दो चैनलों पर आया है शो
कृषि दर्शन शो की जब शुरुआत हुई थी तब ये दूरदर्शन पर आता था. इसका टेलीकास्ट दूरदर्शन पर शाम के समय हुआ करता था. मगर जब से डीडी किसान चैनल बना है तब से इसका प्रसारण उस पर होने लगा है. 1967 से 2015 तक कृषि दर्शन को लोगों ने दूरदर्शन पर ही देखा है. उसके बाद से अब डीडी किसान पर आ रहा है. इस शो के जरिए लोगों कृषि से जुड़ी शिक्षा देने और लोगों को जागरूक किया जाता है.
कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है
कृषि दर्शन ने दूरदर्शन के कई शोज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसने चित्रहार को पीछे छोड़ दिया है. जिसके 1200 एपिसोड्स आए थे. ये शो टीवी पर 40 साल तक चला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं