The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इस शो के प्रोमो वीडियो एपिसोड आने से पहले खूब वायरल होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) के शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस बार इस शो के मेहमान टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) होंगे. अपनी आगामी फिल्म 'वॉर' (War) के प्रमोशन के लिए वो इस शो पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के साथ मिलकर खूब मस्ती की.
बॉबी देओल का पोस्टर हुआ रिलीज तो KRK ने किया ट्वीट, लिखा- अब तो 'Housefull 4' को कोई भी...
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के इस प्रोमो वीडियो को सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने स्टंट करने के अंदाज को छोड़कर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने जैसे ही गाना खत्म किया दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा के 'भारत' छोड़ने पर सलमान खान ने किया था कमेंट, अब देसी गर्ल ने दिया यह जवाब
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी नजर आएंगी. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था. हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गाना 'जय जय शिव शंकर' (Jai Jai Shivshankar) रिलीज हुआ था और इस गाने ने खूब धूम मचाई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं