हैदराबाद की घटना पर बयान देते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में कहा कि हैदराबाद से में जिस तरीके की घटना हुई है उसमें शामिल लोगों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह काफी कठोर व्यवहार होगा, लेकिन इन लोगों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए, जिससे पब्लिक ही इन्हें सजा दें. जया बच्चन के राज्यसभा में दिये इस बयान पर चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. लेकिन उनके इस बयान पर 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के एक्स कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) भड़के नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट कर जया बच्चन के इस बयान पर आपत्ति भी जताई है.
बिग बॉस 13 में वापसी कर सकती हैं देवोलिना भट्टाचार्जी, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात
These MPs are the problem! With lawmakers like #JayaBachchan , instead of improving the implementation of the law, asking for scientific investigations &special courts & fast trials she wants people to be lynched.
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 2, 2019
Absolutely bizarre! This will actually make he law &order worse! https://t.co/7IPEMpChzp
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "ये सांसद ही समस्या हैं. जया बच्चन जैसे कानून निर्माता, कानून का सुधार करने की जगह, विशेष अदालतों में त्वरित कार्रवाई और वैज्ञानिक जांच के बजाय वह लोगों को भीड़ के हवाले करना चाह रही हैं. यह काफी हैरान करने वाला है. यह चीज वास्तव में कानून व्यवस्था को और भी बेकार बना देगा." जया बच्चन के लिए आया तहसीन पूनावाला का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर अपनी राय भी पेश कर रहे हैं.
सुनील शेट्टी संग शेल्फी ले रहा था फैन, एक्टर ने छीना फोन और रख लिया जेब में...देखें Video
How can a MP call for lynching ?have we thought what will happen if wrong people are accused?are we a feudal ancient society?we need the law of the land to act swiftly not lynching? There is NO lynching in Scandinavian & European countries..why are rapes less there??
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 2, 2019
इस ट्वीट के अलावा तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान पर एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए लिखा कि एक सांसद लिंचिंग के लिए कैसे बोल सकती हैं? उन्होंने ट्वीट में लिखा, "एक सांसद लिंचिंग के लिए कैसे कह सकती हैं? क्या हमने कभी सोचा है कि अगर गलत व्यक्ति इस मामले में फंस जाए तो क्या होगा? क्या हम प्राचीन समाज में हैं? हमें तेजी से कार्रवाई करने के लिए कानून की आवश्यकता है, लिंचिंग की नहीं. स्कैंडिनेवियन और यूरोपियन देशों में भी लिंचिंग जैसा कुछ नहीं है...फिर भी वहां रेप कम हैं?"
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं