तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक रहा है. गोकुलधाम कॉलोनी का प्यार और टप्पू सेना की होशियारी हर एक को याद है. इस शो की काफी बडी स्टार कास्ट है और हर कोई सोशल मीडिया पर खास लाइमलाइट में रहता है. अब इसी बीच एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे सुन हर कोई हैरान है. जी हां, शो में हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले टप्पू यानी राज अनादकट आज फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि खबरें आ रही हैं कि वे अपने ही शो की एक्ट्रेस बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता जो उनसे करीब 9 साल बड़ी हैं, उन्हें डेट कर रहे हैं.
वैसे तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा जा सकता है कि जेठा लाल अक्सर बबीता जी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों के मुताबिक टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) शो की एक्ट्रेस बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को डेट कर रहे हैं. राज अधिकतर मुनमुन की पोस्ट पर खास कमेंट्स करते हैं, इसी के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि राज और मुनमुन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिलहाल तो इस बारे में दोनों में से किसी ने भी ऑफिशिली अनाउंस नहीं किया है.
आपको बता दें कि राज (Raj Anadkat) अभी केवल 24 साल के हैं वहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) 33 की हो चुकी हैं. मुनमुन ने हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की है. मुनमुन सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं उनके शेयर किए गए पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं.
Video: मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं