Surbhi Chandna clothing controversy: नागिन और इश्कबाज सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों शादी के चलते सुर्खियों में हैं. जहां 34 वर्षीय एक्ट्रेस शादी की तैयारियों में बिजी हैं तो वहीं फैंस को उन्होंने अपने प्री वेडिंग फोटोशूट की झलक दिखाई है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन इसी बीच वह शादी के कपड़े मांगने को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, शादी की खबरों के बीच एक आयुष केजरीवाल नाम के डिजाइनर ने वीडियो शेयर करते हुए सुरभि चंदना के स्टाइलिस्ट द्वारा फ्री कपड़े मांगने की बात कही है.
वीडियो में चैट स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया गया है कि एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट ने शादी के फंक्शन के लिए फ्री में कपड़े मांगे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'नहीं, आप एक सेलिब्रिटी हैं मैं सिर्फ इसलिए आपको आपकी शादी में मुफ्त में कपड़े नहीं दूंगा!' हालांकि डिजाइनर की बात में कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं. लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
बता दें, सुरभि चंदना को इश्कबाज सीरियल में अनिका के रोल निभाने के चलते काफी सराहना औऱ पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इसके बाद नागिन सीरियल से भी उन्हें काफी प्यार मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं