'नागिन 5' (Naagin 5) में अपने काम से धमाल मचा रही एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियों में हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो फैन्स का खूब ध्यान खींच रही हैं. सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुरभि नागिन के रूप में घुटने पर घूमने की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि ने अपने घटने पर कवर भी लगाया हुआ है.
वीडियो में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Video) रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. देखा जा सकता है कि वह घटने पर घटने का स्टेप सीखने के लिए कितने मशक्कत कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पहली बार नी स्पिन ट्राई किया. कई बार प्रैक्टिस की, फिर भी यह अच्छा नहीं है. लेकिन यह नागिन रुकेगी नहीं." सुरभि चंदना के इस जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) नागिन 5 (Naagin 5) में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. हाल ही में मेकर्स ने अगले एपिसोड का वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. बता दें कि सुरभि चंदना ने सुर्खियां जी टीवी के शो 'कुबूल है' में हया के किरदार से प्राप्त की. जिसके बाद वह स्टार चैनल के कई पोपुलर शो जैसे 'इश्कबाज', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'संजीवनी' में नजर आईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं