
अपने अलग अंदाज से अपनी पहचान बनाने वालीं जुड़वा बहनें सुरभि-समृद्धि यानी कि टेलीविजन की चिंकी-मिंकी आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके एक्ट और वीडियोज के लोग दीवाने हैं. फैन्स उनकी खूबसूरत अदाओं और क्यूट अंदाज पर खूब प्यार बरसाते हैं. सुरभि-समृद्धि ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए उन्होंने सिद्धार्थ निगम और अभिषेक निगम, दोनों भाइयों को जन्मदिन की बधाई दी है. सिद्धार्थ और अभिषेक दोनों सगे भाई हैं. टीवी के ये दोनों अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं.
इस वीडियो में चिंकी-मिंकी सिद्धार्थ व अभिषेक निगम के साथ रोमांटिक कपल डांंस कर रही हैं. चिंकी-मिंकी ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है, जिसमें वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए दोनों बहनों ने निगम भाइयों के लिए हैप्पी बर्थडे लिखा है. सिद्धार्थ-अभिषेक और सुरभि-समृद्धि के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो पोस्ट करते हुए सुरभि-समृद्धि ने लिखा है, "सबसे सुंदर, उदार, मेहनती और शैतान लड़के जिन्हें हम जानते हैं. हम कभी नहीं जानते थे कि हम इतनी दूर आ जाएंगे. हमारे जीवन को खुशियों से रौशन करने के लिए आप दोनों को थैक्स".
इस पोस्ट पर अभिषेक निगम ने मजेदार अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा है, "थैंक यू सो मच. कितने दिनों के बाद इज्जत के बोल बोले आप दोनों ने, हम खुश हुए". वहीं सिद्धार्थ निगम ने भी दोनों बहनों के लिए प्यार जताया है और उन्हें थैक्स कहा है. बता दें कि 'चिंकी-मिंकी' सबसे पहले कपिल शर्मा के शो में नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं