Dance Deewane New Promo: बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो को जज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान काफी मस्ती मजाक के साथ टेलेंट की भी झलक शो में देखने को मिल रही है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर मेकर्स नए नए प्रोमो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कंटेस्टेंट अंजलि का रिश्ता लेकर भारती सिंह स्टेज पर पहुंची, जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ की फैंस हंसते हंसते लोटपोट हो गए.
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में भारती सिंह अंजलि चिल्लाते हुए नजर आती है, जिसके चलते माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद भारती कहती हैं, नहीं सर आपको नहीं कह रही. वहीं जवाब में सुनील शेट्टी कहते हैं, तू मुझे डरा दे ये हो नहीं सकता, मैं तुझे ड़राऊं वो तो हो ही नहीं रहा है. इस पर होस्ट भी हंस पड़ती हैं. वहीं इसके बाद कंटेस्टेंट अंजलि मेरा पिया घर आया गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं.
आगे परफॉर्मेंस के बाद भारती सिंह, अंजलि की फैमिली को स्टेज पर बुलाती हैं और उनके शादी के रिश्ते की बात छेड़ती हैं. इतना ही नहीं वह सुनील शेट्टी से उनके लिए रिश्ता ढूंढने के लिए कहती हैं कि ए से कोई सर लड़का ढूंढना चाहिए. इस पर एक्टर जवाब में कहते हैं, अहान अच्छा. इस मजेदार प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, हाहाहाहा भारती. इसके अलावा लोगों ने अंजलि के परफॉर्मेंस की तारीफ की है.
गौरतलब है कि सुनील शेट्टी को धड़कन फिल्म में देव के किरदार के लिए काफी पसंद किया गया है. वहीं उनका डायलॉग प्यार अंजलि के लिए काफी चर्चा में रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं