विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2025

नौ आंटियों ने मिलकर किया माधुरी दीक्षित के चने के खेत में गाने पर डांस, फैंस हुए दीवाने, बोले- बहुत ही शानदार

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के गाने पर नौ आंटियों का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.

नौ आंटियों ने मिलकर किया माधुरी दीक्षित के चने के खेत में गाने पर डांस, फैंस हुए दीवाने, बोले- बहुत ही शानदार
9 aunties Dance: माधुरी दीक्षित के गाने पर 9 आंटियों ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है. वहीं उनके गाने एक दो तीन से लेकर चने के खेत में को फैंस का खूब प्यार मिलता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने का है. वीडियो में नौ माएं एक्ट्रेस को उनके अब तक फिल्मों में दिए किरदार को कॉपी करते हुए डांस परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को देखते ही फैंस भी दिल हार बैठे हैं. वहीं फैंस शानदार कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया था, जो कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के 57वें बर्थडे स्पेशल एपिसोड था. इसमें भारती सिंह को हंसी मजाक करते हुए देखा जा सकता है. जबकि माधुरी स्टेज पर आकर नौ माओं के साथ परफॉर्म करती हैं. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, मदर्स डे और मा धुरी का बर्थडे मनाया गया डांस दीवाने के स्टेज पर पूरे उमंग के साथ. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, कोई भी बॉलीवुड में ऐसा नहीं हैं, जिनके इतने सारे आइकॉनिक लुक हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, माधुरी दीक्षित बेस्ट जज हैं शो की. 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 1994 में रिलीज हुई अंजाम फिल्म का गाना चने के खेत में है, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया था. वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा शाहरुख खान, दीपक तिजोरी, कल्पना अय्यर और जॉनी लीवर अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक बिगड़ैल लड़के, विजय की है, जो शिवानी से प्यार करता है. हालांकि, उसका प्यार जुनून में बदल जाता है, जब वह अशोक से शादी कर लेती है. जल्द ही, शिवानी के प्रति उसका जुनून उसे मनोरोगी बना देता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com