विज्ञापन
This Article is From May 22, 2024

Suhagan Chudail Release Date: इस दिन, इस वक्त और इस जगह आएगी सुहागन चुड़ैल, जो कर रही है अपने 16वें  सुहाग की तलाश

Suhagan Chudail Release Date: निया शर्मा का अपकमिंग टीवी शो सुहागन चुड़ैल फैंस के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसके चलते लॉन्च डेट सामने आ गई है.

Suhagan Chudail Release Date: इस दिन, इस वक्त और इस जगह आएगी सुहागन चुड़ैल, जो कर रही है अपने 16वें  सुहाग की तलाश
Suhagan Chudail Release Date: सुहागन चुड़ैल इस दिन टीवी पर देगी दस्तक
नई दिल्ली:

Suhagan Chudail Release Date: कलर्स टीवी के अपकमिंग सीरियल सुहागन चुड़ैल की चर्चा इन दिनों हर तरफ बनीं हुई है. जहां अब तक निया शर्मा के शो में निशिगंधा के रोल की झलक ने फैंस को दीवाना बना दिया है तो वहीं सीरियल की कहानी दर्शकों का ध्यान खींच रही है. वहीं अब इस शो से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है कि किस दिन और किस समय सुहागन चुड़ैल टीवी पर दस्तक देगी. वहीं इसे साथ ही किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि सुहागन चुड़ैल की कहानी से लेकर रिलीज डेट की डिटेल....

निया शर्मा का सुहागन चुड़ैल शो 27 मई से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा एप पर देखने को मिलेगा. वहीं शो की टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे होने वाला है. सीरियल का हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया, आ रही है सुहागन चुड़ैल अपने सुहाग की खोज में . 

प्रोमो में एक पोस्टर पर लिखा गया, अब तक 15 सुहाग हुए गायब, अपने सोलहवें सुहाग की तलाश में... आ रही है निशिगंधा अपने सोलहवें सुहाग की तलाश में...  प्रोमो को देखने के बाद फैंस शो की तुलना नागिन शो से करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, नागिन ड्रामा आ रहा है क्या. दूसरे यूजर ने लिखा, ऑल द बेस्ट क्वीन निया शर्मा. 

गौरतलब है कि निया शर्मा इन दिनों सुहागन चुड़ैल की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही हैं. हाल ही में खबरें थीं कि एक्ट्रेस ने 50 डिग्री तापमान पर शो की शूटिंग की है. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com