शहनाज के Video से इंप्रेस हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बोलीं- #Pawri छोड़ो और इनकी फीलिंग समझो...

स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का वीडियो शेयर किया है, जिसे मशहूर यू-ट्यूबर यशराज मुखाटे ने संपादित किया था.

शहनाज के Video से इंप्रेस हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बोलीं- #Pawri छोड़ो और इनकी फीलिंग समझो...

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शेयर किया शहनाज गिल का वीडियो

खास बातें

  • स्मृति ईरानी, शहनाज गिल के वीडियो से हुईं इंप्रेस
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पावरी छोड़ो और...
  • स्मृति ईरानी की पोस्ट खूब हो रही है वायरल
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर फोटो और वीडियो शेयर करती हुई दिखाई देती हैं. हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का वीडियो शेयर किया है, जिसे मशहूर यू-ट्यूबर यशराज मुखाटे ने संपादित किया था. वीडियो को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा कि पावरी छोड़ो और शहनाज गिल की फीलिंग का सोचो. स्मृति ईरानी की इस पोस्ट को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

शहनाज गिल (Smriti Irani) के वीडियो से इंप्रेस हुईं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब आप पावरी से ज्यादा देसी टॉमी को प्राथमिकता दें. मैं जानती हूं कि मैं पावरी को लेकर लेट हूं, लेकिन देर आए दुरुस्त आए. पावरी छोड़ी और शहनाज गिल की फीलिंग का सोचो. टॉमी, दुख, दर्द, आंसू, फीलिंग. शहनाज गिल पंजाबी किसी भी भाषा में बोल सकती है. उन्होंने जो भी कहा, उसपर भांगड़ा भी किया जा सकता है. मैं इसे कैसे भूल सकती हूं." स्मृति ईरानी के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपकी यह तारीफ शहनाज गिल के लिए बहुत मायने रखती है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का यह वीडियो बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ है, जिसमें वह विशाल सिंह से अपनी भावनाओं के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में शहनाज गिल कहती हैं, "क्या करूं मैं मर जाऊं, तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी, तौडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता..." इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने एडिट करके अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी शेयर किया था, जिसे अभी तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. वहीं, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. तुलसी के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली इस समय लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री भी हैं.