
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में धमाल मचाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं. वो नए-नए पोस्ट से फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने जिम का वीडियो शेयर किया था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. अब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने एक ट्वीट कर अपने चाहने वालों को खास सलाह दी है. उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
धर्मेंद्र को याद आई 'जय और वीरू' की जोड़ी, अमिताभ बच्चन के साथ फोटो शेयर कर बोले- यादें सुनातीं...
It's time we pull each other up, not down....Looking forward to positivity! Extremely grateful for all your support and love....Let's not pull anybody down! Always keep supporting me as your love is truly priceless for me! #AlwaysBePositive #LoveYouAll
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 28, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने ट्वीट में लिखा: "यह समय है कि हम एक-दूसरे को ऊपर खींचे, नीचे नहीं .... सकारात्मकता की तलाश में! आपके सभी समर्थन और प्यार के लिए अत्यधिक आभारी ....किसी को भी नीचे मत खींचो! हमेशा मेरा समर्थन करते रहो क्योंकि तुम्हारा प्यार वास्तव में मेरे लिए अनमोल है." सिद्धार्थ शुक्ला ने इस तरह अपने फैन्स को खास सलाह दी.
अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल, लिखा- 'एक उत्कृष्ट बुद्धिमान व्यक्ति वो, जो ढोंग करे...'
Back Again #myfirstpost pic.twitter.com/nLdxxqDmgr
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 26, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि वो सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'राधे' में नजर आएंगे. लेकिन कुछ दिनों बाद इन अफवाहों से पर्दा उठ गया. सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी आसिम रियाज को हराकर जीती. सिद्धार्थ के खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर बिग बॉस के बायस्ड होने का भी आरोप लगाया गया था. बता दें कि बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं