सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड सितारे काफी मायूस और दुखी हैं. कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर दुख जता रहे हैं को कई उनके घर और अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे हैं. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के प्रतिद्वंद्वी रहे आसिम रियाज कूपर अस्पताल पहुंचे हैं. इसके साथ ही हिंदुस्तानी भाउ और राहुल महाजन भी अस्पताल में सिद्धार्थ के फैमिली मेंबर्स से मिलने पहुंचे हैं. इसके साथ-साथ विकास गुप्ता, आरती सिंह शेफाली जरीवाला सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया उनकी तस्वीरों और वीडियो से पटा हुआ है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर तमाम सेलेब्स दुख जता रहे हैं और इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. अभिनेता सिर्फ 40 साल के थे. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर अक्षय कुमार, सोनू सूद, फराह खान, रितेश देशमुख, बिंदु दारा सिंह, हिमांशी खुराना, डॉली बिंद्रा और सौम्या टंडन जैसी सितारों ने शोक जताया है.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी स्टार बनने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम रहे. सिद्धार्थ शुक्ला कुछ समय पहले ही वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में नजर आए थे, और उनकी एक्टिंग तथा स्टाइल को भी फैन्स का खूब प्यार मिला था. सिद्धार्थ शुक्ला को रियलिटी किंग कहना भी गलत नहीं होगा. वह खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रहे थे, और बिग बॉस 13 के भी. सिद्धार्थ शुक्ला के हिट सीरियल्स में 'दिल से दिल तक' और 'बालिका वधू' के नाम लिए जा सकते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 1980 में हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं