सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) का झगड़ा इन दिनों बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन दोनों कंटेस्टेंट्स को शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने भी कई बार समझाया है, लेकिन फिर भी दोनों के बीच झगड़े की खबरें आए दिन वायरल होती है. घर के बाहर टीवी इंडस्ट्री में भी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के झगड़े पर कलाकार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस जेसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने भी सिद्धार्थ और रश्मि पर अपना रिएक्शन दिया है.
रिक्शे पर निकली निरहुआ की बारात, खुशी से यूं झूम उठीं आम्रपाली दुबे- देखें Video
जेसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने एक इंटरव्यू में कहा: "सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने कभी किसी महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं किया. मैंने उनके साथ काम किया है और जानती हूं कि वो किस तरह के इंसान हैं. रश्मि देसाई (Rashami Desai) बिग बॉस के घर में उन्हें टारगेट करती रहती हैं. उन्हें बुद्धिमता से खेलना चाहिए." जेसमीन भसीन ने इस तरह दोनों कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय रखी है. उनके इस इंटरव्यू पर फैन्स भी जोरदार रिएक्शन दे रहे हैं.
पारस छाबड़ा बिना विग के 'बिग बॉस 13' के घर में घूमते दिखे, खूब वायरल हो रहा Video
Arhan threatened @sidharth_shukla
— T|nn| b©$€ (@sarbose491) 21 दिसंबर 2019
" Chai nahi seedha acid phekunga iske muh pe"@MumbaiPolice please arrest this criminal inside the @BiggBoss house.
He is threatning on national tv that he will throw acid on #SidharthShukla infront of @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/OndwkYBqXU
जेसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) की यह बातें बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की हैं. बता दें कि जेसमीन भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के साथ टेलीविजन शो 'दिल से दिल तक' (Dil Se Dil Tak) में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'वानम' नामक एक तमिल फिल्म से की. जेसमीन भसीन ने 'टशन-ए-इश्क' टीवी शो में भी अपनी भूमिका से फैन्स का दिल जीता था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं