
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का निकाह 22 फरवरी को भोपाल में हुआ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फरवरी में दीपिका-शोएब ने पढ़ा निकाह
धर्म परिवर्तन के बाद दीपिका से फैजा हुईं एक्ट्रेस
बहुत खुश हूं और फैसले पर गर्व महसूस करती हूं : दीपिका
बारात-निकाह से मेहंदी-हल्दी तक, देखें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का Wedding Album
निकाह से पहले 'सिमर' के हाथों पर सजी 'प्रेम' के नाम की मेहंदी, देखें सेलिब्रेशन की Inside Photos
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस्लाम कबूलने के सवाल पर एक्ट्रेस कहती हैं, "जो सच है वो है. हां, मैंने ऐसा किया है, लेकिन क्यों और किस कारण? यह मुझे बताते की जरूरत नहीं. यह मेरा निजी मामला है और मुझे नहीं लगता कि मीडिया से इस मुद्दे पर खुलकर बात करने की मुझे जरूरत है. यह मेरा पर्सनल स्पेस है और मैंने किसी को इसमें आने की अनुमति नहीं दी है."
'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका और शोएब की शादी की रस्में शुरू, देखें हल्दी सेरेमनी की Inside Photos
दीपिका आगे कहती हैं, "यह सच है कि मैंने ऐसा किया है और मैं इसे झुठला नहीं रही हूं. मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस करती हूं कि मैंने अपनी और परिवार की खुशी के लिए यह फैसला लिया. इस निर्णय में परिवार मेरे साथ था और मेरा किसी को भी चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था. यह मेरा फैसला था."
प्रेम की होने जा रहीं सिमर, खेतों के बीच ट्रैक्टर पर कराया Wedding Photoshoot
शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटव्यू में दीपिका कहती हैं, "मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकती. जिस दिन से मेरी शादी हुई है तभी से मैंने बदलाव महसूस किया है. ये बेशकीमती एहसास है."
मालूम हो कि, दीपिका की पहली शादी रौनक सैमसन से हुई थी. दो साल बाद (जनवरी 2015) इनका तलाक हुआ. 'ससुराल सिमर का' के सेट पर दीपिका की मुलाकात शोएब से हुई और इनका प्यार परवान चढ़ा. जोड़ी 'नच बलिए' में भी हिस्सा ले चुकी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं