विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

सीरियल से चमकी किस्मत, लेकिन आमिर खान की 'गजनी' में नहीं चला जादू, 42 साल की सोनल सेहगल का लेटेस्ट लुक कर देगा हैरान

टीवी सीरियल सारा आकाश से लेकर फिल्म गजनी में साइड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली सोनल सहगल तो आपको याद होगी, लेकिन इतने सालों में उनका लुक कितना बदल गया आइए हम आपको दिखाते हैं.

Read Time: 3 mins
सीरियल से चमकी किस्मत, लेकिन आमिर खान की 'गजनी' में नहीं चला जादू, 42 साल की सोनल सेहगल का लेटेस्ट लुक कर देगा हैरान
सारा आकाश से फेमस हुईं एक्ट्रेस सोनल सहगल
नई दिल्ली:

2003 से लेकर 2005 तक स्टार प्लस के फेमस शो सारा आकाश में संजना मलिक की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सोनल सहगल तो आपको याद होंगी, जिन्होंने इस सीरियल में अपनी बेहतरीन अदाकारी से चार चांद लगा दिए थे. लेकिन इतने सालों बाद सोनल सेहगल का लुक कितना बदल गया है और अब वो कैसी दिखने लगी हैं, इसे लेकर अगर आपको जरा भी कंफ्यूजन है तो आइए हम आपको आज दिखाते हैं उनकी ऐसी तस्वीरें जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.

इस ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सोनल सेहगल के लुक को देखकर आप भी सरप्राइज्ड हो गए होंगे कि यह टीवी इंडस्ट्री की वही अदाकारा है, जो कभी स्वीट और बबली गर्ल का किरदार निभाती थीं और अब इतनी ग्लैमर्स लगने लगी हैं.

स्टार प्लस के टीवी सीरियल सारा आकाश में बबली गर्ल की भूमिका निभाने वाली सोनल सेहगल अब अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी वेट लॉस किया और अब वो कुछ इस तरह की नजर आने लगी है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.

42 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है.

टीवी एक्ट्रेस सोनल सहगल ने नागेश कुकुनूर की फिल्म आशाएं से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था, इस फिल्म में सोनम जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आई थीं. लेकिन बड़े पर्दे में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, इसके बाद सोनल ने टेलीविजन इंडस्ट्री का रुख किया और यहां पर कई बेहतरीन टीवी शोज में काम किया, जिसमें सारा आकाश और हेतल किंग्सटन जैसे टीवी शो शामिल है.

 इसके अलावा सोनल सहगल गजनी फिल्म में साइड एक्ट्रेस की भूमिका भी निभा चुकी हैं. वहीं, फिल्म जाने कहां से आई है, रेडियो, फ्यूचर तो ब्राइट है जी, लिहाफ जैसी कई फिल्मों में वो नजर आ चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बीआर चोपड़ा की महाभारत के अर्जुन का बदला लुक, 36 साल बाद जब बेटे की फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे तो फैंस बोले- ओह माय गॉड
सीरियल से चमकी किस्मत, लेकिन आमिर खान की 'गजनी' में नहीं चला जादू, 42 साल की सोनल सेहगल का लेटेस्ट लुक कर देगा हैरान
मनीषा रानी ने हीरामंडी के चौदहवीं शब गाने पर यूं दिखाईं अदाएं कि फैंस बोले- संजय लीला भंसाली इन्हें कैसे भूल गए...
Next Article
मनीषा रानी ने हीरामंडी के चौदहवीं शब गाने पर यूं दिखाईं अदाएं कि फैंस बोले- संजय लीला भंसाली इन्हें कैसे भूल गए...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;