
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी
नई दिल्ली:
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने गानों और डांस की वजह से उत्तर भारत समेत पूरे देश में खास पहचान रखती हैं. सपना चौधरी के फैन्स उन्हें देखती है दीवाने हो जाते हैं और उनके साथ झूमने लगते हैं. 'बिग बॉस सीजन 10' में उनकी एंट्री की खबरें उड़ी थीं, लेकिन वे आई नहीं थी. लेकिन 'बिग बॉस-11' में वे एंट्री कर रही हैं. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि वे बिल्कुल भी फेक नहीं रहेंगी. उनकी कोशिश रहेगी कि जैसी वे असल जिंदगी में वैसी ही वहां भी दिखें.
पढ़ें: Bigg Boss 11: सलमान खान के साथ उनके 'जुड़वां' पार्टनर वरुण धवन ने की जमकर मस्ती
बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले जब सपना चौधरी से पूछा कि उन्होंने इस बार कैसे आने का फैसला लिया तो उन्होंने बहुत ही साधारण अंदाज में कहा, “इस बार मन कर गया तो आ गए.” घर के अंदर अपनी स्ट्रेटजी के बारे में सपना ने बताया, “ऐसा कोई काम नहीं करना जो पसंद न हो. मैं बिल्कुल वैसी ही रहूंगी जैसे अपने घर पर रहती हूं.”
बिग बॉस 11 के प्रोमो में सपना सलमान के साथ हरियाणवी गानों पर झूमती दिख रही हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने हुनर को बिग बॉस के घर में भी खूब दिखाएंगी. उन्होंने कहा, “जैसे ही सुबह गाने बजेगा तो मैं खूब नाचूंगी.” उन्होंने साफ कह दिया कि वे बिल्कुल भी नहीं चिल्लाएंगी. बात सही हो या गलत चिल्लाने के कोई मायने नहीं होते. चलिए सपना चौधरी की सोच तो बहुत अच्छी है लेकिन वे अपनी इस बात पर कब तक कायम रह पाती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. VIDEO:
टीम 'जुड़वां-2' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: Bigg Boss 11: सलमान खान के साथ उनके 'जुड़वां' पार्टनर वरुण धवन ने की जमकर मस्ती
बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले जब सपना चौधरी से पूछा कि उन्होंने इस बार कैसे आने का फैसला लिया तो उन्होंने बहुत ही साधारण अंदाज में कहा, “इस बार मन कर गया तो आ गए.” घर के अंदर अपनी स्ट्रेटजी के बारे में सपना ने बताया, “ऐसा कोई काम नहीं करना जो पसंद न हो. मैं बिल्कुल वैसी ही रहूंगी जैसे अपने घर पर रहती हूं.”
पढ़ें: Bigg Boss-11: स्वामी ओम के हंगामों के बाद इस सीजन में फैलेगा लेडी तांत्रिक का मायाजालMeet bindaas chori and Haryana's favourite dancer, Sapna Chaudhary in the #BB11 Premiere, tomorrow at 9 PM. pic.twitter.com/WG17bEnAj9
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017
बिग बॉस 11 के प्रोमो में सपना सलमान के साथ हरियाणवी गानों पर झूमती दिख रही हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने हुनर को बिग बॉस के घर में भी खूब दिखाएंगी. उन्होंने कहा, “जैसे ही सुबह गाने बजेगा तो मैं खूब नाचूंगी.” उन्होंने साफ कह दिया कि वे बिल्कुल भी नहीं चिल्लाएंगी. बात सही हो या गलत चिल्लाने के कोई मायने नहीं होते. चलिए सपना चौधरी की सोच तो बहुत अच्छी है लेकिन वे अपनी इस बात पर कब तक कायम रह पाती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. VIDEO:
टीम 'जुड़वां-2' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं