
The Drama Company में परफॉर्म करतीं कश्मीरा शाह
नई दिल्ली:
फिल्मों के प्रचार के लिए सितारे आजकल टीवी का भरपूर सहारा ले रहे हैं. हाल ही में ‘भूमि’ की टीम द ड्रामा कंपनी के सेट पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची. टीम में भूमि की पूरी स्टारकास्ट थी, जिसमें संजय दत्त, अदिती राव हैदरी, शरद केलकर और डायरेक्टर उमंग कुमार भी थे. संजय दत्त के आने की खबर सुनकर कृष्णा अभिषेक की बीवी कश्मीरा शाह ने संजू बाबा के लिए कुछ खास करने का फैसला किया. उन्होंने संजय दत्त के लिए स्पेशल डांस नंबर किया.
यह भी पढ़ेंः बिपाशा बसु कुछ ऐसे कर रही हैं अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को Miss

कश्मीरा शाह ने इस बारे में बताया, “जैसे ही पता चला कि संजय दत्त सेट पर आ रहे हैं, तो मैंने शो के सदस्यों से कहा कि मुझे संजय दत्त से मिलने दिया जाए. मैंने उनसे एक परफॉर्मेंस देने के लिए भी कहा ताकि मैं उन्हें यह डेडिकेट कर सकूं. संजय दत्त के सामने डांस करते हुए मुझे लगा कि मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है.”
Video: 23 साल से इस आजादी का इंतजार कर रहा था : संजय दत्त
यह भी पढ़ेंः Movie Review कॉमेडी और मैसेज का कॉकटेल है सनी देओल की Poster Boys
कश्मीरा फिल्मों में अपने डांस नंबर्स की वजह से पहचान रखती हैं, उन्होंने संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ में ‘जवानी से अब जंग...’ आइटम नंबर किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ेंः बिपाशा बसु कुछ ऐसे कर रही हैं अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को Miss

कश्मीरा शाह ने इस बारे में बताया, “जैसे ही पता चला कि संजय दत्त सेट पर आ रहे हैं, तो मैंने शो के सदस्यों से कहा कि मुझे संजय दत्त से मिलने दिया जाए. मैंने उनसे एक परफॉर्मेंस देने के लिए भी कहा ताकि मैं उन्हें यह डेडिकेट कर सकूं. संजय दत्त के सामने डांस करते हुए मुझे लगा कि मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है.”
Video: 23 साल से इस आजादी का इंतजार कर रहा था : संजय दत्त
यह भी पढ़ेंः Movie Review कॉमेडी और मैसेज का कॉकटेल है सनी देओल की Poster Boys
कश्मीरा फिल्मों में अपने डांस नंबर्स की वजह से पहचान रखती हैं, उन्होंने संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ में ‘जवानी से अब जंग...’ आइटम नंबर किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं