विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2017

संजू बाबा के सामने कश्मीरा शाह ने लगाए ठुमके, कृष्णा देखते ही रह गए

संजय दत्त द ड्रामा कंपनी के सेट पर ‘भूमि’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे तो कश्मीरा शाह उनस मिलने से खुद को नहीं रोक पाईं

संजू बाबा के सामने कश्मीरा शाह ने लगाए ठुमके, कृष्णा देखते ही रह गए
The Drama Company में परफॉर्म करतीं कश्मीरा शाह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त की कमबैक फिल्म है भूमि
कृष्णा अभिषेक की पत्नी है कश्मीरा शाह
कॉमेडी शो है द ड्रामा कंपनी
नई दिल्ली: फिल्मों के प्रचार के लिए सितारे आजकल टीवी का भरपूर सहारा ले रहे हैं. हाल ही में ‘भूमि’ की टीम द ड्रामा कंपनी के सेट पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची. टीम में भूमि की पूरी स्टारकास्ट थी, जिसमें संजय दत्त, अदिती राव हैदरी, शरद केलकर और डायरेक्टर उमंग कुमार भी थे. संजय दत्त के आने की खबर सुनकर कृष्णा अभिषेक की बीवी कश्मीरा शाह ने संजू बाबा के लिए कुछ खास करने का फैसला किया. उन्होंने संजय दत्त के लिए स्पेशल डांस नंबर किया. 

यह भी पढ़ेंः बिपाशा बसु कुछ ऐसे कर रही हैं अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को Miss
 
kashmera shah

कश्मीरा शाह ने इस बारे में बताया, “जैसे ही पता चला कि संजय दत्त सेट पर आ रहे हैं, तो मैंने शो के सदस्यों से कहा कि मुझे संजय दत्त से मिलने दिया जाए. मैंने उनसे एक परफॉर्मेंस देने के लिए भी कहा ताकि मैं उन्हें यह डेडिकेट कर सकूं. संजय दत्त के सामने डांस करते हुए मुझे लगा कि मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है.”

Video: 23 साल से इस आजादी का इंतजार कर रहा था : संजय दत्त



यह भी पढ़ेंः Movie Review कॉमेडी और मैसेज का कॉकटेल है सनी देओल की Poster Boys

कश्मीरा फिल्मों में अपने डांस नंबर्स की वजह से पहचान रखती हैं, उन्होंने संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ में ‘जवानी से अब जंग...’ आइटम नंबर किया था. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com