बिग बॉस 17 के पिछले वीकेंड का वार में करण जौहर ने घरवालों की क्लास लगाई थी. हालांकि फैंस ने भाईजान यानी सलमान खान को काफी मिस किया था. लेकिन करण जौहर की भी होस्टिंग लोगों को पसंद आई थी. वहीं अब होस्ट सलमान खान ने अपनी घरवालों को सही गलत बताने की जिम्मेदारी फिर संभाल ली है, जिसका एक प्रोमो सामने आया है. नए वीडियो में अभिषेक कुमार ही नहीं ख्वाबों में जी रहीं मन्नारा चोपड़ा पर सलमान खान का गुस्सा बरसा है, जिसे देख फैंस कह रहे हैं कि अब बार्बी हांडी की अक्ल ठिकाने आएगी.
नए प्रोमो में सलमान खान, मन्नारा चोपड़ा से कहते हैं, मैं आपसे बहुत अपसेट हूं मन्नारा. स्पॉइल्ड चाइल्ड की उम्र चली गई है. मुनव्वर आपने दुनिया देखी है, ऐसा होता है क्या? ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है. इसके दिमाग में कुछ नहीं आएगा. ये खुद गेम खेल रही है.''
Promo #BiggBoss17 #WeekendKaVaar #SalmanKhan blasts on #AbhishekKumar and #MannaraChopra pic.twitter.com/NuaWnY5rJr
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 7, 2023
इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, 'वाह बार्वी हांडा तो गई काम से' दूसरे यूजर ने लिखा, सलमान खान सबकी पोल खोलते हुए. तूसरे यूजर ने लिखा, फाइनली सलमान खान. अब वह दोबारा रोना शुरु कर देंगी. चौथे यूजर ने लिखा, शुक्रिया सलमान खान सर, अब तो समझ जाओ मुनव्वर फारुखी.
गौरतलब है कि इस हफ्ते ओरा कोरियन सिंगर की वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस 17 हाउस में होने वाली है, जिसका वेलकम प्रोमो में सलमान खान करते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं